फोन में नहीं बची जगह? बिना ऐप्स डिलीट किए ऐसे खाली करें स्टोरेज

फोन में नहीं बची जगह? बिना ऐप्स डिलीट किए ऐसे खाली करें स्टोरेज

आजकल के स्मार्टफोन 128GB या उससे ज्यादा स्टोरेज के साथ आते हैं, फिर भी अक्सर तब स्टोरेज खत्म हो जाती है जब हमें ज़रूरत होती है—जैसे वीडियो रिकॉर्ड करना, नया ऐप डाउनलोड करना या सॉफ़्टवेयर अपडेट करना। लेकिन चिंता करने की ज़रूरत नहीं। बिना ऐप डिलीट किए भी आप अपने फोन को हल्का और तेज़ बना सकते हैं—बस थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैशे क्लियर करें, कंटेंट नहीं

फोन के ऐप्स समय के साथ टेम्परेरी फाइलें और थंबनेल जमा करते हैं, जो ज़रूरी नहीं होते लेकिन स्टोरेज स्पेस घेरते हैं।

  • Android में: Settings> Storage> Apps> ऐप चुनें > “Clear Cache” दबाएं। यह प्रोसेस सुरक्षित है और पर्सनल डेटा को कोई नुकसान नहीं होता।
  • iPhone में: Safari जैसे कुछ ऐप्स में आप मैन्युअली कैशे क्लियर कर सकते हैं। Settings > Safari > Clear History and Website Data पर जाएं।

ऐप्स ऑफ़लोड करें (आईफोन) या अनयूज़्ड ऐप्स हटाएं (एंड्रॉइड)

जो ऐप्स आप कम इस्तेमाल करते हैं, उन्हें पूरी तरह डिलीट करने के बजाय “ऑफ़लोड” करें।

  • iPhone: Settings > General > iPhone Storage > ऐप चुनें > Offload App पर टैप करें।
  • Android: Settings > Storage > Smart Storage या “Remove unused apps” जैसा विकल्प चुनें।

डाउनलोड फोल्डर को क्लीन करें

आपके फोन का डाउनलोड फोल्डर डिजिटल कबाड़घर बन चुका हो सकता है।

  • Android: Files by Google ऐप में “Clean” टैब से डुप्लीकेट या हेवी फाइलें हटाएं।
  • iPhone: Files ऐप खोलें और Downloads फोल्डर चेक करें।

यह भी पढ़ें: Metal vs Plastic Cooler: 50 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में भी लगने लगेगी सर्दी, ये वाला कूलर घर को बना देगा लद्दाख!

फोटो और वीडियो को स्मार्ट तरीके से मैनेज करें

मीडिया फाइल्स स्टोरेज खत्म करने की सबसे बड़ी वजह होती हैं। iCloud या Google Photos बैकअप ऑन करें और “Optimize Storage” विकल्प ऑन रखें ताकि असली फाइलें क्लाउड में और लो-रेस फाइलें फोन में रहें।

  • iPhone: Settings > Photos > Optimize iPhone Storage
  • Android: Photos ऐप > प्रोफाइल > Backup सेटिंग्स > ऑन करें

WhatsApp मीडिया क्लीन करें

ग्रुप चैट में हर दिन GIFs, वीडियो और फोटो आते हैं जो स्टोरेज भरते हैं।
WhatsApp > Settings > Storage and Data > Manage Storage पर जाकर बड़े साइज की फाइलें हटाएं।

“Other” या “System” स्टोरेज को कंट्रोल करें

इन कैटेगरी में सिस्टम अपडेट, मेल अटैचमेंट और मैसेजेस का डेटा शामिल होता है।

  • iPhone में: Settings > Messages > Keep Messages को “30 Days” पर सेट करें।
  • मेल अटैचमेंट डिलीट करें या ऐप सेटिंग्स में “Download Attachments” को ऑफ़ करें।

लाइट ऐप्स या ब्राउज़र वर्ज़न अपनाएं

कुछ हेवी ऐप्स जैसे Facebook, Messenger या Gmail के लाइट वर्ज़न इंस्टॉल करें, या फिर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे ऐप्स को ब्राउज़र में खोलें, जिससे स्टोरेज की बचत होगी।

सुरक्षित स्टोरेज क्लीनर का इस्तेमाल करें

थर्ड पार्टी क्लीनिंग ऐप्स से सावधान रहें। भरोसेमंद टूल्स का ही इस्तेमाल करें जैसे:

  • Android: Files by Google
  • iPhone: Settings > iPhone Storage > Recommendations
  • एक्सपर्ट यूज़र्स के लिए Android पर SD Maid विकल्प भी है।

यह भी पढ़ें: Haseen Dilruba 3: तापसी पन्नू एक बार फिर बनेंगी रानी कश्यप, सामने आई खास जानकारी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo