Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G: स्पेक्स और प्राइस के मामले में कौन जीत रहा रेस, देखें

Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G: स्पेक्स और प्राइस के मामले में कौन जीत रहा रेस, देखें
HIGHLIGHTS

अगर आप 20,000 रुपये की कीमत के अंदर एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आज हम Lava Agni 5G और Redmi Note 11T 5G की तुलना करने वाले हैं।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी पिछले महीने ही Lava Agni 5G स्मार्टफोन लोगों की जुबान पर एक 5G फोन के रूप में छाया हुआ था

अभी हाल ही में Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है, आज हम इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं

अगर आप 20,000 रुपये की कीमत के अंदर एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आज हम Lava Agni 5G और Redmi Note 11T 5G की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि कौन सा फोन ज्यादा तगड़ा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अभी पिछले महीने ही Lava Agni 5G स्मार्टफोन लोगों की जुबान पर एक 5G फोन के रूप में छाया हुआ था। ऐसा सामने या रहा था कि इस मोबइल फोन के बाजार में आने से 5G स्मार्टफोन के बाजार में हंगामा हो जाएगा। लेकिन इसे ज्यादा बढ़िया रेस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि इसके बाद अभी हाल ही में Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि दोनों फोन्स की कीमत कुछ एक जैसे लगती है लेकिन इसके बाद भी दोनों ही फोन्स के स्पेक्स में कुछ अंतर है। आज हम यहाँ इन दोनों ही फोन्स के बीच प्राइस और स्पेक्स की तुलना करके आपको बताने वाले है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन किस प्राइस में ज्यादा बढ़िया रहने वाला है, एक खास फीचर की बात करें तो आप जानते ही हैं कि दोनों ही फोन्स में आपको 5G सपोर्ट मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea महज़ Rs 200 से कम में दे रहा है ये सारे बेनिफिट्स, Jio-Airtel को दे रहा है मात

Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G Price Compared

Lava Agni 5G की कीमत Rs 19,999 है और इसे फिएरी ब्लू कलर में पेश किया गया है। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत इसे Rs 17,999 में सेल किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Redmi Note 11T 5G को इंडिया के मार्किट में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, यह कीमत फोन के बेस वैरिएन्ट की है। यानि फोन को इस कीमत में 6GB RAM और 64GB storage मॉडल में लिया जा सकता है, इसके अलावा अगर आप इसका एक अन्य मॉडल लेना चाहते हैं तो यह आपको 128GB स्टॉरिज के साथ मात्र 17,999 रुपये में ही मिल जाने वाला है। हालांकि अगर आप फोन के एक अन्य मॉडल को लेना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि फोन के 8GB और 128GB storage variant को 19,999 रुपये में लिया जा सकता है। Redmi Note 11T 5G को इसकि पहले सेल के लिए 7 दिसम्बर को Amazon India, Mi India store और offline stores पर लाया जाने वाला है। 

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

lava agni 5G

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

Redmi Note 11T 5G VS Lava Agni 5G Specs Compared

स्मार्टफोन में 64MP क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ 5MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिस्प्ले में पंच-होल दिया गया है और इसकी डिस्प्ले का साइज़ 6.78 इंच है और यह एक FHD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। Lava Agni 5G एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। Lava Agni 5G को 5,000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है और यह 30W फास्ट चार्जर के साथ आया है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकोग्नीशन फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

इसके अलावा Redmi Note 11T स्मार्टफोन में आपको dual-SIM 5G सपोर्ट मिल रहा है, यानि आप अपनी दोनों ही सिम इसमें 5G चला सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन में आपको एक 6.6-inch Full HD+ (2400×1080 pixels) resolution डिस्प्ले भी मिल रही है। अगर हम screen के रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह 90Hz refresh rate को सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको स्क्रीन की सुरक्षा के लिए layer of Gorilla Glass भी मिल रही है। फोन में आपको डस्ट और स्प्लैश प्रूफ की भी रेटिंग मिल रहाई है, यानि फोन में आपको IP53 रेटिंग मिल रही है, यानि आपको इस समस्या को लेकर भी घबराने की जरूरत नहीं है। फोन को अलग अलग तीन रंगों में खरीद जा सकता है। इसे आप Matte Black, Stardust White और Aquamarine Blue आदि रंगों में खरीद सकते हैं। 

इस मोबाइल फोन में आपको एक MediaTek Dimensity 810 chipset मिल रहा है, जो एक octa-core CPU है और Mali-G57 GPU के साथ आता है। फोन में आपको 6GB/8GB RAM और लगभग 128GB तक की storage मिल रही है। हालांकि इतने पर ही फोन में मिलने वाले स्पेक्स खत्म नहीं होते हैं, आपको बता देते है कि फोन में  MIUI 12.5 पर आधारित Android 11 का सपोर्ट मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ

Note 11T फोन में एक dual cameras सेटअप दिया गया है, जो 50MP primary camera जो f/1.8 aperture के साथ आता है के साथ एक 8MP ultra-wide camera जो 119-degree FOV के साथ आता है से लैस है। फोन के rear camera से आप 1080p फोटो 60FPS पर ले सकते हैं। हालांकि इसके अलावा फोन में एक 16MP selfie camera फ्रन्ट पर मौजूद है, यह आपको punch-hole notch cutout में नजर आने वाला है। 

Redmi Note 11T में आपको stereo speakers के अलावा Hi-Res audio playback सपोर्ट मिल रहा है, जो आप 3.5mm headphone jack के माध्यम से सुन सकते हैं। इसके अलावा फोन के पावर बटन को ही एक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर तब्दील कर दिया गया है। हालांकि इतना ही नहीं Redmi Note 11T में आपको एक 5,000mAh battery मिल रही है, जो 33W fast charging को सपोर्ट करती है। Xiaomi का कहना है कि फोन इसके माध्यम से मात्र एक घंटे के भीतर ही फुल चार्ज हो जाता है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo