मंथली रिचार्ज से लाख दर्जे बेहतर है Jio का ये 3 महीने वाला प्लान, कम दाम में एक से बढ़कर एक बेनिफिट

मंथली रिचार्ज से लाख दर्जे बेहतर है Jio का ये 3 महीने वाला प्लान, कम दाम में एक से बढ़कर एक बेनिफिट

Reliance Jio, जिसके नेटवर्क से देश के सबसे ज़्यादा यूजर्स जुड़े हुए हैं, अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई ऐसे किफायती रिचार्ज प्लान्स पेश करता है जो कम कीमत में ढेरों सुविधाएं देते हैं। इन्हीं में से एक प्लान 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें कॉलिंग, डेटा, मैसेजिंग के साथ-साथ एडवांस एआई सर्विस का फायदा भी मिलता है। कम बजट में ज्यादा सुविधाएं चाहने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान खास माना जा रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

90 दिन वाला जियो प्लान

जियो का यह 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज 899 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर बिना किसी लिमिट के कॉल करने की सुविधा दी जाती है। इसके साथ ही नेशनल रोमिंग का चार्ज भी नहीं लिया जाता। इंटरनेट यूज की बात करें तो यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसके अलावा 20GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जाता है। इतना ही नहीं, एलिजिबल यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी मिलता है। मैसेजिंग के लिए रोज़ाना 100 फ्री SMS शामिल हैं।

केवल कॉल और डेटा ही नहीं, इस प्लान में डिजिटल सर्विसेज का भी अच्छा पैकेज दिया गया है। जियो अपने ग्राहकों को Jio AI Cloud और Jio TV का फ्री एक्सेस देता है। Jio AI Cloud के तहत 50GB तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, हाल ही में जियो और गूगल के बीच हुई साझेदारी के चलते यूजर्स को Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 35,100 रुपये बताई जाती है।

98 दिन वाला जियो प्लान

अगर जियो के एक और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें, तो कंपनी के पास 98 दिनों का एक दूसरा प्रीपेड विकल्प भी मौजूद है। यह प्लान 999 रुपये में आता है और इसमें भी पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान में भी Jio AI Cloud और Jio TV जैसी सर्विसेज का फायदा यूजर्स को दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Kohrra Season 2; गरुंडी संग नई मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगी मोना सिंह, आ गया ट्रेलर, देखते ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo