ये हैं दुनिया के 5 सबसे पतले और छुटकू फोन, माचिस की डिब्बी में भी हो जाते हैं फिट, लिस्ट में टच स्क्रीन फोन भी

ये हैं दुनिया के 5 सबसे पतले और छुटकू फोन, माचिस की डिब्बी में भी हो जाते हैं फिट, लिस्ट में टच स्क्रीन फोन भी

आपने अक्सर देखा होगा कि आजकल ज्यादातर लोगों के हाथों में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स नजर आते हैं. इसके बावजूद, छोटे और कॉम्पैक्ट फीचर फोन्स की अपनी अलग पहचान और डिमांड बनी हुई है. ऐसे मिनी फोन्स का एक खास यूज़र बेस है जो बड़े स्मार्टफोन की जगह हल्के और पोर्टेबल डिवाइस को पसंद करता है. इन छोटे मोबाइल्स में कॉलिंग और मैसेजिंग जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ कुछ मॉडल्स में कैमरा और एंटरटेनमेंट फीचर्स भी मिल जाते हैं. आइए जानते हैं 5 सबसे छोटे और दिलचस्प मोबाइल फोन्स के बारे में, जो टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन दोनों के मामले में खास हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Zanco Tiny T1

इसे दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन कहा जाता है. इसकी लंबाई सिर्फ 46.7mm और वजन महज़ 13 ग्राम है. फोन में 0.49 इंच की OLED स्क्रीन, 2G नेटवर्क सपोर्ट और 300 कॉन्टैक्ट सेव करने की सुविधा मिलती है. इसकी 200mAh बैटरी स्टैंडबाय मोड पर करीब 3 दिन तक चल सकती है. इसका साइज इतना छोटा है कि यह आसानी से जेब और यहां तक कि माचिस की डिब्बी में भी आ सकता है.

Zanco Tiny T2

यह फोन Tiny T1 का एडवांस वर्ज़न है. इसमें 3G नेटवर्क सपोर्ट, कैमरा, 128MB रैम और 64MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. वजन मात्र 31 ग्राम है और बैटरी बैकअप लगभग 7 दिन तक रहता है. इस फोन पर आप म्यूजिक सुन सकते हैं, वीडियो देख सकते हैं और बेसिक गेम्स भी खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग, 6 एपिसोड वाली लेटेस्ट सीरीज सबको कुचलकर बनी नंबर 1, इस ओटीटी पर मौजूद

Unihertz Jelly 2

यह दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन माना जाता है. इसमें 3 इंच की डिस्प्ले, Android 11, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा है. फोन में फेस अनलॉक, GPS, कैमरा, Wi-Fi और गूगल प्ले स्टोर सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका वजन केवल 110 ग्राम है, लेकिन फंक्शन्स बड़े स्मार्टफोन्स जैसे मिलते हैं.

Light Phone 2

यह फोन खास तौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ कॉल और मैसेज तक सीमित रखना चाहते हैं. इसमें ई-इंक डिस्प्ले दिया गया है और यह 4G सपोर्ट करता है. इस फोन में सोशल मीडिया, गेम या अतिरिक्त ऐप्स जैसी चीजें नहीं मिलतीं. इसका साइज कॉम्पैक्ट है, डिजाइन मिनिमल और बैटरी काफी लंबा बैकअप देती है.

Kyocera KY-01L

इसे “दुनिया का सबसे पतला मोबाइल फोन” कहा जाता है. इसकी मोटाई सिर्फ 5.3mm और वजन 47 ग्राम है. इसमें 2.8 इंच की मोनोक्रोम स्क्रीन दी गई है और यह कॉल, मैसेज और हल्की-फुल्की ब्राउजिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जापान में यह फोन काफी पॉपुलर रहा और इसका डिज़ाइन क्रेडिट कार्ड जैसा दिखता है.

यह भी पढ़ें: क्या ‘गुल्लक’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 9 IMDb वाली वेब सीरीज, हर एपिसोड में गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo