PAN Card हो गया बंद? जानिए वजह और फिर से एक्टिवेट करने का तरीका

PAN Card हो गया बंद? जानिए वजह और फिर से एक्टिवेट करने का तरीका

PAN Card भारत में वित्तीय लेनदेन से जुड़े सबसे अहम पहचान दस्तावेज़ों में से एक है. बैंक खाता खोलने से लेकर लोन के लिए अप्लाई करने, इनकम टैक्स रिटर्न भरने और तो और बड़े अमाउंट के ट्रांजैक्शन तक, आसान वित्तीय गतिविधि के लिए हर जगह PAN की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर पैन कार्ड निष्क्रिय (इनएक्टिव) हो जाए, तो व्यक्ति की आर्थिक गतिविधियां अचानक रुक सकती हैं. पैन कार्ड के इनएक्टिव होने पर कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं. जैसे –

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

50,000 रुपये से ज्यादा का कोई भी बैंक ट्रांजैक्शन नहीं हो पाता.
लोन या क्रेडिट कार्ड के आवेदन अटक जाते हैं और टैक्स से जुड़े कामों में भी देरी होती है.
इसके अलावा, ऑनलाइन लेंडिंग ऐप्स और NBFC कंपनियां भी ऐसे पैन को स्वीकार नहीं करतीं.

इसलिए यह बेहद जरूरी है कि पैन कार्ड का स्टेटस समय-समय पर जांचा जाता रहे. अगर किसी को शक है कि उसका पैन कार्ड काम नहीं कर रहा, तो इसका स्टेटस ऑनलाइन बहुत आसानी से चेक की जा सकती है.

कैसे चेक करें PAN स्टेटस

इसके लिए इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
वहां ‘Quick Links’ सेक्शन में ‘Verify PAN Status’ का विकल्प चुनना होता है.
इसके बाद पैन नंबर, नाम, जन्मतिथि और 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है.
मोबाइल पर आए वेरिफिकेशन कोड को डालते ही स्क्रीन पर पैन कार्ड की स्थिति दिखाई देने लगती है कि वह एक्टिव है या इनएक्टिव.

PAN निष्क्रिय होने की वजह

पैन कार्ड के निष्क्रिय होने की सबसे बड़ी वजह आधार से लिंक न होना है. इनकम टैक्स विभाग ने आधार-पैन लिंकिंग के लिए पैन धारकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया था. तय समय पर कुछ लोगों की लिंकिंग पूरी न होने के कारण उनके पैन को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया गया है. इसके अलावा, पैन बनवाते समय दी गई पर्सनल डिटेल्स में गलती होने पर भी पैन इनएक्टिव हो सकता है.

एक्टिवेट करने के लिए क्या करें

अगर पैन कार्ड इनएक्टिव दिख रहा है, तो सबसे पहले यह जांचना चाहिए कि आधार उससे जुड़ा है या नहीं. अगर लिंक नहीं है, तो इनकम टैक्स पोर्टल पर जाकर आधार-पैन लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें अब देरी के कारण जुर्माने के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही दिनों के अंदर पैन कार्ड दोबारा एक्टिव हो जाता है.

पैन कार्ड को एक्टिव रखना सिर्फ एक औपचारिकता (फॉरमैलिटी) नहीं है, बल्कि यह आपकी पूरी वित्तीय व्यवस्था को बिना रुकावट चलाने के लिए जरूरी है. समय-समय पर पैन का स्टेटस चेक कर लेने से भविष्य में होने वाली बड़ी परेशानियों से आसानी से बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एयरटेल ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! इन प्लान्स पर 1000 रुपये की छूट दे रही कंपनी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo