फादर्स डे स्पेशल: 15 जून 2025 को बना दें यादगार! पापा को दें बजट में आने वाले ये 5 अनमोल टेक गिफ्ट्स

HIGHLIGHTS

हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है।

बाजार में कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स उपलब्ध हैं जो न सिर्फ सबसे मॉडर्न तकनीक से लैस हैं।

यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन टेक गिफ्ट्स की लिस्ट।

फादर्स डे स्पेशल: 15 जून 2025 को बना दें यादगार! पापा को दें बजट में आने वाले ये 5 अनमोल टेक गिफ्ट्स

हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन उन पिताओं के लिए डेडिकेटेड होता है, जिन्होंने हमें ज़िंदगी के हर मोड़ पर सही रास्ते पर चलने के लिए गाइड किया है और हमेशा सपोर्ट किया है। अगर आप इस फादर्स डे अपने पापा को कुछ खास और काम का तोहफा देना चाहते हैं, तो टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीज़ें बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको अपनी जेब खाली करनी पड़ेगी। बाजार में कई ऐसे स्मार्ट गैजेट्स उपलब्ध हैं जो न सिर्फ सबसे मॉडर्न तकनीक से लैस हैं, बल्कि 10,000 रुपए के बजट में भी फिट बैठते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 बेहतरीन टेक गिफ्ट्स की लिस्ट जो आपके पापा को खुश करने के साथ-साथ उनके रोज़मर्रा के कामों में भी मददगार साबित होंगे।

1. फिलिप्स इंडिया का नंबर 1 मेन्स ट्रिमर – ₹4,899

अगर आपके पापा को ग्रूमिंग पसंद है, तो Philips MG9551/65 ट्रिमर एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है। यह 15-इन-1 ग्रूमिंग किट फेस और बॉडी और के लिए परफेक्ट है। इसमें एडवांस्ड Pro BeardSense टेक्नोलॉजी, 120 मिनट की बैटरी लाइफ, 5 मिनट की क्विक चार्ज सुविधा और प्रीमियम ऑल-मेटल बॉडी दी गई है। इसके साथ मिलती है 3 साल की वारंटी, जो इसे एक भरोसेमंद और लॉन्ग-लास्टिंग गिफ्ट बनाती है।

2. सोनी WH-CH720N हेडफोन्स – ₹9,725

अगर आपके पापा म्यूजिक लवर हैं या कॉल्स पर ज्यादा समय बिताते हैं, तो Sony WH-CH720N एक शानदार ऑप्शन है। ये वायरलेस ओवर-ईयर हेडफोन्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, बिल्ट-इन माइक और 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी, वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और AUX इनपुट इसे हर तरह की जरूरत के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: बिना कुछ डिलीट किएस्लो फोन को फास्ट बनाने के 3 आसान तरीके, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक्स

3. अमेज़न एको डॉट (5वीं जनरेशन) – ₹5,499

Amazon Echo Dot (5th Gen) एक स्मार्ट स्पीकर है जिसमें अब पहले से बेहतर साउंड क्वालिटी, मोशन डिटेक्शन और इन-बिल्ट टेम्परेचर सेंसर दिया गया है। इसमें Alexa वॉयस असिस्टेंट है जो म्यूजिक चलाने, मौसम की जानकारी देने, रिमाइंडर सेट करने और स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को कंट्रोल करने जैसे कई काम कर सकती है।

4. क्रोमा पावर बैंक (20000mAh) – ₹1,199

ट्रैवलिंग या आउटडोर एक्टिविटी करने वाले पिताओं के लिए यह Croma का 20000mAh पावर बैंक एक बहुत ही उपयोगी गिफ्ट साबित हो सकता है। यह 22.5W सुपर-फास्ट चार्जिंग और Power Delivery सपोर्ट के साथ आता है। इसमें Type-C इनपुट/आउटपुट और तीन चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं, जिससे आप एक साथ कई डिवाइसेज़ चार्ज कर सकते हैं। इसका केस एलुमिनियम का है और यह एप्पल के साथ भी अनुकूल है।

5. नॉइज़ प्रो 6 मैक्स स्मार्टवॉच – ₹7,999

Noise Pro 6 Max Smartwatch एक प्रीमियम फीचर-पैक्ड वॉच है जिसमें 1.96” AMOLED डिस्प्ले, स्टेनलेस स्टील बॉडी, इन-बिल्ट GPS और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस शामिल हैं। यह EN2 प्रोसेसर से चलती है और iOS और Android दोनों के साथ कम्पैटिबल है। इसमें इंटेलिजेंट AI सपोर्ट और कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज़ भी मिलते हैं — जिससे यह एक स्मार्ट और स्टाइलिश गिफ्ट बन जाता है।

फादर्स डे पर अपने पापा को टेक्नोलॉजी से जुड़ा ऐसा गिफ्ट दें जो उनके रोज़ाना के जीवन को और भी आसान, स्मार्ट और स्टाइलिश बना दे। ऊपर दिए गए सभी गैजेट्स बजट में भी हैं और इस्तेमाल में भी अव्वल हैं।

यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की फिल्म, खौफनाक कहानी देख सिहर उठती है आत्मा, IMDb रेटिंग 7.4

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo