सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की फिल्म, खौफनाक कहानी देख सिहर उठती है आत्मा, IMDb रेटिंग 7.4

सच्ची घटना पर बनी 1 घंटे 34 मिनट की फिल्म, खौफनाक कहानी देख सिहर उठती है आत्मा, IMDb रेटिंग 7.4

अगर आपको भागदौड़ से भरी सस्पेंस और थ्रिलर वाली फिल्में और सीरीज देखना पसंद है और खाली समय में कुछ ऐसा ही देखने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल खास आप ही के लिए है। यहां हम आपको एक रोड थ्रिलर और सर्वाइवल कहानी के बारे में बताने वाले हैं, जो असल में 2023 में सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म की एक खास बात यह है कि यह हिन्दी भाषा की थ्रिलर एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिससे यह और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प लगती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे हैं वह अब तक कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है और इसकी कहानी, परफॉर्मेंस और किरदारों को दर्शकों और आलोचकों से खूब सराहना मिली है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही इसने अपना इतना दबदबा जमा लिया है कि हर कोई इसकी बात कर रहा है और इसे खूब देखा जा रहा है, इसलिए संभव है कि शायद आपने भी इसके बारे में सुना हो।

स्टार कास्ट

इस फिल्म का निर्देशन कारण तेजपाल ने किया है और अभिषेक बनर्जी की इसमें मुख्य भूमिका है। इसके अलावा आपको फिल्म में मिया मेल्ज़र, शुभम और अन्य जैसे प्रभावशाली कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: iPhone 16e की जगह खरीदें ये 7 किफायती एंड्रॉइड फोन, देते हैं वैसा ही प्रीमियम फ़ील और DSLR जैसी फोटोज

IMDb रेटिंग 7.4

इस फिल्म को पॉज़िटिव रिव्यूज मिले हैं और इसे इतना पसंद किया गया है कि IMDb ने इसे 10 में से 7.4 की रेटिंग दी है। यह फिल्म 1 घंटे और 34 मिनट की है। इसे आप अपने खाली टाइम में अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। यह फिल्म आपको शुरू से आखिर तक अपनी सीटों से बांधे रखेगी और अपने डरावने पहलुओं से थोड़ा सहमा भी देगी।

क्या है कहानी

यह फिल्म जटिल सामाजिक मुद्दों को दिखाती है। दरअसल यह फिल्म 2018 में असम में हुई दो लोगों की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है। यह दो भाइयों गौतम और रमन की कहानी है, जिन पर रेलवे स्टेशन से बच्चा चुराने का झूठा इल्ज़ाम लगाया जाता है। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की यहां हम अभिषेक बनर्जी की नई ऑनलाइन रिलीज हुई फिल्म ‘स्टोलन’ की बात कर रहे हैं।

यह कहानी कानूनी और सामाजिक व्यवस्थाओं में विशेषाधिकार और शक्तिहीनता के बीच संघर्ष को दर्शाती है। फिल्म में समाज के उन काले पहलुओं को दिखाया गया है, जिनमें सरोगेसी की अवैध प्रथा भी शामिल है, जिसका खुलासा तब होता है जब गौतम को एक खौफनाक सच्चाई पता चलती है। अब वो सच्चाई क्या है यह जानने के लिए और समाज की कुछ काली असलियतों से रूबरू होने के लिए आपको पूरी फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिना कुछ डिलीट किए स्लो फोन को फास्ट बनाने के 3 आसान तरीके, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo