बिना कुछ डिलीट किए स्लो फोन को फास्ट बनाने के 3 आसान तरीके, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक्स

बिना कुछ डिलीट किए स्लो फोन को फास्ट बनाने के 3 आसान तरीके, ज्यादातर लोग नहीं जानते ये ट्रिक्स

एक स्लो फोन निराशाजनक हो सकता है, खासकर तब जब ऐप्स खुलने में बहुत ज्यादा समय लगाते हैं, और आसान काम एक संघर्ष जैसे लगने लगते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है की फाइल्स और ऐप्स को डिलीट करना इसका एकमात्र समाधान है। हालांकि, यह सच नहीं है! आप कुछ भी डिलीट किए बिना बस कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके अपने फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। चाहे आपका फोन लैग कर रहा हो, फ्रीज़ हो रहा हो या रिस्पॉन्स देने में बहुत जायद समय लगा रहा हो, ये तेज समाधान आपकी जरूरी फाइल्स या ऐप्स को खोए बिना फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्लो फोन को फास्ट करने के 3 तरीके

फोन में से कुछ भी डिलीट किए बिना आप अपने फोन को तेज चलाने के लिए इन तीन आसान तरीकों को अपना सकते हैं:

नियमित तौर पर रीस्टार्ट करते रहें

एक स्लो फोन को ठीक करने के सबसे आसान तरीकों में से एक है उसे रीस्टार्ट करना। जब आप लंबे समय तक अपना फोन यूज करते हैं तो बैकग्राउंड प्रोसेस और अस्थायी फाइल्स उसे स्लो कर सकती हैं। फोन को रीस्टार्ट करने से RAM क्लियर हो जाती है, गैर-जरूरी बैकग्रांड ऐप्स रुक जाते हैं और सिस्टम रिफ्रेश हो जाता है।

यह कैसे करें?

बस अपना फोन ऑफ करें, कुछ सेकंड के लिए इंतज़ार करें और बस उसे वापस ऑन कर दें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से आपका फोन स्मूद चलता रहता है।

यह भी पढ़ें: Samsung के महंगे वाले फोन की कीमत में 14000 रुपए की कटौती, खरीदने से पहले चेक करें टॉप फीचर्स

सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट करें

पुराना सॉफ्टवेयर और पुराने ऐप्स आपके फोन को स्लो कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट्स अक्सर बग फिक्स और परफॉर्मेंस सुधारों के साथ आते हैं, जिससे आपका फोन ज्यादा फास्ट और एफ़िशिएन्ट हो जाता है।

अपडेट्स कैसे चेक करें?

सेटिंग्स में जाएं > सॉफ्टवेयर अपडेट्स में जाएं > उपलब्ध अपडेट्स को इंस्टॉल करें।
ऐप्स के लिए, गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर खोलें, My Apps & Games पर जाएं और सभी ऐप्स को अपडेट करें।

कैशे फाइल्स क्लियर करे

कैशे फाइल्स अस्थायी डेटा होता है जिसे ऐप्स द्वारा फास्ट चलने में मदद करने के लिए स्टोर किया जाता है। हालांकि, समय के साथ ये फाइल्स बढ़ सकती हैं और आपके फोन को स्लो कर सती हैं। कैशे क्लियर करने से स्पेस खाली हो जाता है और जरूरी डेटा को खत्म किए बिना परफॉर्मेंस बेहतर होती है।

कैशे क्लियर कैसे करें?

एंड्रॉइड के लिए: सेटिंग्स पर जाएं > स्टोरेज > कैशे डेटा पर जाएं और उसे क्लियर कर दें।
आईफोन के लिए: सेटिंग्स पर जाएं > सफारी > क्लियर हिस्ट्री और वेबसाइट डेटा (सफारी ब्राउज़र कैशे के लिए) पर जाएं।

ये सिंपल ट्रिक्स आपके फोन को ज्यादा फास्ट और स्मूद चलने में मदद करेंगी, वो भी जरूरी डेटा को डिलीट किए बिना।

यह भी पढ़ें: iPhone 16e की जगह खरीदें ये 7 किफायती एंड्रॉइड फोन, देते हैं वैसा ही प्रीमियम फ़ील और DSLR जैसी फोटोज

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo