दृश्यम को भी पानी पिला देती है ये तमिल फिल्म! क्लाइमैक्स देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, सस्पेंस-थ्रिलर जीत लेगी दिल

दृश्यम को भी पानी पिला देती है ये तमिल फिल्म! क्लाइमैक्स देख खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, सस्पेंस-थ्रिलर जीत लेगी दिल

दृश्यम फिल्म को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया. इसकी कहानी और क्लाइमैक्स ने लोगों को फिल्म का दीवाना बना दिया. मूवी का सस्पेंस लोगों को अपनी सीट से बांधकर रखता है. अगर दृश्यम की रहस्यमयी कहानी आपको पसंद आई तो आपको एक और फिल्म काफी ज्यादा पसंद आने वाली है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फिल्म आपकी पसंदीदा थ्रिलर की लिस्ट में शामिल हो सकती है. यह फिल्म लगभग 6 साल पहले यानी साल 2019 में आई थी. हालांकि, इसको लेकर ज्यादा बात नहीं हुई लेकिन इसकी साइकोलॉजिकल कहानी और सस्पेंस से भरा ड्रामा देखकर आप भी इस मूवी के फैन हो जाएंगे.

तमिल फिल्म का क्रेज

हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म V1: The Unsolved Murder Case की. फिल्म का आखिरी सीन तक आपको सोचने पर मजबूर कर देता है. इस फिल्म को Pavel Navageethan ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म की कहानी इंस्पेक्टर अग्नि (Ram Arun Castro) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक फोरेंसिक एक्सपर्ट है और अपनी निजी जिंदगी में परेशानियों से जूझ रहा है. पुरानी घटना से उपजा ट्रॉमा और नींद न आने की बीमारी उसे सताती है. एक युवती की भयावह हत्या की जांच में शामिल होने के बाद लगातार ट्विस्ट आने लगते हैं.

वह अपनी सहकर्मी Luna (Vishnupriya Pillai) के साथ मिलकर ऐसे सुरागों का पीछा करता है, जो चौंकाने वाले खुलासों की ओर ले जाते हैं. V1 को खास बनाता है इसका इमोशनल अंडरकरंट. दृश्यम की तरह, यह फिल्म सिर्फ पुलिस प्रक्रिया या फोरेंसिक ड्रामा पर निर्भर नहीं है. यह किरदारों के नैतिक द्वंद्व और मानसिक उथल-पुथल पर फोकस करती है. जैसे-जैसे रहस्य खुलता है, दर्शकों को न्याय, सत्य, और अपराध की प्रकृति पर सवाल उठाने पड़ते हैं.

कहानी और किरदारों से प्रभावित करती है फिल्म

दृश्यम जितना कमर्शियल स्केल या स्टार पावर V1 में नहीं है, लेकिन यह अपनी कहानी और किरदारों के दम पर चमकती है. यह रीजनल सिनेमा का शानदार उदाहरण है, जो बिना चमक-दमक या ओवर-द-टॉप एक्शन के इंटेलिजेंट और इमोशनल थ्रिलर पेश करता है.

V1: The Unsolved Murder Case को आप Prime Video पर स्ट्रीम कर सकते हैं. अच्छी बात है कि यह फिल्म हिंदी डब के साथ भी उपलब्ध है. इसको IMDb पर 6.7 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: BSNL पर फटाफट एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस एक SMS से हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo