सनी देओल की Jaat ने बड़े पर्दे पर काटा गदर! पहली ही फुरसत में देख लें ‘तारा सिंह’ की ये 5 फिल्में! तीसरी वाली में उखाड़ डाला था ‘नलका’
आज बड़े पर्दे पर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ (Jaat) की रिलीज हुई। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। असल में, Jaat Film के रिव्यू भी आ चुके हैं, जो इसे एक धमाकेदार Mass Entertainer कह रहे हैं। Jaat Film को लेकर ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा क्योंकि Pushpa के मेकर्स ने भी इस फिल्म को बनाया है, या साउथ की एक दमदार टीम माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म को निर्मित किया है। Jaat की कहानी की बात करें तो यह एकदम नई दास्तान को दिखा रही है। इस कहानी में देखने को मिलता है कि एक खतरनाक गुंडे से कैसे Jaat लड़ता है और उसे मात देने में कामयाब होता है। इस कहानी में आपको एक्शन का धमाका देखने को मिलने वाला है। यह फिल्म Sunny Deol और Randeep Hudda के फैंस के लिए एक दमदार कहानी हो सकती है।
Surveyअगर आप जाट देख चुके हैं या देखने वाले हैं तो मैं आपको सलाह देता हूँ कि आपको एक बार Sunny Deol की कुछ अन्य फिल्मों को भी देख लेना चाहिए, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ फैंस के दिलों पर भी एक अलग ही छाप छोड़ी थी। हम यहाँ आपको सनी देओल की सबसे दमदार और बेहतरीन 5 फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं।
Betaab
यह फिल्म 1983 में आई थी। इस समय आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। फिल्म को जावेद अख्तर ने लिखा था यह कहानी एक रोमांटिक कहानी है। इसमें सनी देओल को देखकर आपको उनके शुरुआती दिन याद आ जाने वाले हैं। इस फिल्म में भी सनी देओल ने बेहतरीन काम किया था। यह फिल्म सनी देओल की एक दमदार और सदाबहार फिल्म है। इस फिल्म में उनके साथ Amrita Singh नजर आती हैं।
Ghayal
आपने अगर सनी देओल का वो डायलॉग नहीं जो कहता है कि, उतार फेंक दो ये वर्दी और पहन लो बलवंत राय के नाम का पट्टा अपने गले में… बलवंत राय के कुत्तों! तो आपने सनी देओल को अभी तक सही मायने में समझा ही नहीं है। इस फिल्म को 1990 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को आप YouTube पर देख सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फिल्म को राष्टीय पुरुस्कार से भी नवाजा गया था।
Gadar
यह फिल्म 2001 में आई थी। इस फिल्म ने तो मानो फैंस को एक नया ही सनी देओल दिया था, जिसने पाकिस्तान में जाकर अशरफ अली का नलका उखाड़ दिया था। इस फिल्म में सनी देओल के साथ Amisha Patel भी नजर आई थी। इस फिल्म का दूसरा पार्ट अभी पिछले साल ही आया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने में सफल नहीं रही थी, इसके बाद भी इस फिल्म को फैंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। अगर आप Gadar को देखना चाहते हैं तो आप इसे ZEE5 के अलावा YouTube पर भी देख सकते हैं।
Ghatak
सनी देओल की यह फिल्म 1996 में आई थी। एक और कहाँ आपने अभी बलवंत राय के साथ उनकी दुश्मनी को देखा था, वहीं इस फिल्म में उन्होंने काशी नाथ का किरदार निभाया है, जो अपने बाप के इलाज के लिए उन्हें साथ लेकर मुंबई आता है। हालांकि, यहाँ आने के बाद उसका सामना एक खूंखार गैंगस्टर ‘कात्या’ से होता है। फिर जो कुछ होता है आप इस फिल्म में देख सकते हैं। आप इस फिल्म को ZEE5 के साथ साथ YouTube पर भी देख सकते हैं।
Damini
‘तारीख पे तारीख’ यह भी सनी देओल का एक यादगार डायलॉग है। इस डायलॉग की वजह से ही ‘दामिनी’ इतनी चर्चा में रही थी। इस फिल्म को नैशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में सनी के साथ Meenakshi Seshadri भी नजर आती हैं। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे Amazon Prime Video के अलावा YouTube पर भी देख सकते हैं।
अगर आपको Jaat Film पसंद आती है, या आप इसे देखने जा रहे हैं तो आपको बता देते है कि आप Sunny Deol की इन 5 फिल्मों को भी OTT पर जरूर देख सकते हैं। ये फिल्म देखकर भी आप रोमांच से भर सकते हैं, इसके अलावा आपको एक से बढ़कर एक कहानी और सनी देओल की दमदार अदाकारी भी देखने को मिलने वाली है। आपको पहली ही फुरसत में इन फिल्मों को भी देख डालना चाहिए।
यह भी पढ़ें: सर्दियों के बाद पहली बार चालू कर रहे हैं AC? तो पहले कर लें ये 5 जरूरी काम, वरना होगा पछतावा!
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile