साउथ की ये फिल्में इस हफ्ते उड़ाने वाली हैं बॉलीवुड के परखच्चे? ‘विजय’ की Jana Nayagan के साथ ‘बाहुबली’ का दिखेगा भूतिया अंदाज?

साउथ की ये फिल्में इस हफ्ते उड़ाने वाली हैं बॉलीवुड के परखच्चे? ‘विजय’ की Jana Nayagan के साथ ‘बाहुबली’ का दिखेगा भूतिया अंदाज?

नए साल के दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में दस्तक देने जा रही हैं। तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा के दर्शकों के लिए यह हफ्ता खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार राजनीति, हिस्ट्री, हॉरर-कॉमेडी और फैमिली ड्रामा जैसे अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। अगर आप इस वीकेंड थिएटर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके काफी काम आने वाली है। कुछ समय के बाद यह सभी फिल्में OTT पर भी दस्तक देने वाली हैं, ऐसे में अगर आप किसी भी कारण से इन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देख पाते हैं तो आप आमतौर पर पर किसी भी फिल्म को 45-60 दिनों के भीतर ही OTT पर देख सकते हैं। इसी कारण ऐसा माना जा सकता है कि यह सभी फिल्में फरवरी के अंत तक या मार्च की शुरुआत में OTT पर रिलीज हो सकती हैं, हालांकि अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इन्हें लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jana Nayagan

बड़े पर्दे की रिलीज डेट: 9 जनवरी
स्टारकास्ट: Vijay, Mamitha Baiju
डायरेक्टर: H Vinoth

यह फिल्म एक आम आदमी की कहानी दिखाती है, जो हालात से लड़ते हुए एक मजबूत राजनीतिक नेता बनकर उभरता है। अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने और सिस्टम से टकराने की कहानी के साथ, यह फिल्म विजय के फैंस के लिए खास मानी जा रही है।

The Raja Saab

बड़े पर्दे की रिलीज डेट: 9 जनवरी
स्टारकास्ट: Prabhas, Nidhhi Agerwal
डायरेक्टर: Maruthi Dasari

एक पुराने, भूतिया घर और दादा की आत्मा के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का मज़ेदार मिक्स है। प्रभास को इस तरह के हल्के-फुल्के अंदाज़ में देखना उनके फैंस के लिए एक अलग अनुभव हो सकता है।

Velleppam

बड़े पर्दे की रिलीज डेट: 9 जनवरी
स्टारकास्ट: Akshay Radhakrishnan, Noorin Shereef
डायरेक्टर: Praveen Raj Pookkadan

यह एक संवेदनशील ड्रामा है, जिसमें जिम्मेदारियों से भागते एक युवक की ज़िंदगी तब बदलती है जब एक आर्टिस्ट उसके जीवन में आती है। कहानी रिश्तों, त्याग और आत्म-खोज पर फोकस करती है।

Parasakthi

बड़े पर्दे की रिलीज डेट: 10 जनवरी
स्टारकास्ट: Sivakarthikeyan, Sreeleela
डायरेक्टर: Sudha Kongara

1965 के ऐतिहासिक एंटी-हिंदी आंदोलन पर आधारित यह फिल्म असली घटनाओं से प्रेरित है। कहानी राजनीति, पहचान और सामाजिक संघर्ष को गहराई से छूती है, जो इसे गंभीर सिनेमा पसंद करने वालों के लिए खास बनाती है।

Mana Shankara Vara Prasad Garu

बड़े पर्दे की रिलीज डेट: 12 जनवरी
स्टारकास्ट: Chiranjeevi, Nayanthara
डायरेक्टर: Anil Ravipudi

यह फिल्म एक शांत परिवार की ज़िंदगी में आए बड़े टकराव और रिश्तों की परीक्षा को दिखाती है। इमोशन और ड्रामा से भरपूर यह कहानी फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई लगती है।

कुल मिलाकर, इस हफ्ते सिनेमाघरों में हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है, चाहे आपको पॉलिटिकल ड्रामा पसंद हो, हॉरर-कॉमेडी या फिर दिल को छू लेने वाली फैमिली कहानियां ही क्यों न पसंद हों।

यह भी पढ़ें: एक लाख बार देखने पर भी नहीं करती बोर.. गजब के ह्यूमर से लबरेज हैं ये फिल्में, इनके आगे पंचायत भी भरती है पानी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo