परिवार के साथ बिताना चाहते हैं सुकून के कुछ पल, ‘पंचायत’ से लेकर ‘दुपहिया’ तक ये रही 5 शानदार वेब सीरीज की लिस्ट
जब पूरा परिवार सोफे पर इकट्ठा हो, बच्चे अपनी शरारतों में मस्त हों, और मम्मी-पापा पुरानी यादों में खोए हों, तो बस चाहिए एक ऐसी वेब सीरीज जो सबके चेहरे पर मुस्कान ला दे। ये 5 वेब सीरीज पंचायत, दुपहिया, गुल्लक, ये मेरी फैमिली, और कोटा फैक्ट्री सादगी, हंसी, और रिलेटेबल कहानियों से भरी हैं, जो हर उम्र के दर्शक को पसंद आएंगी। इनमें ना कोई बोल्ड सीन हैं, ना गालियां, बस ढेर सारा प्यार, हंसी, और इमोशन्स ही नजर आता है। तो, चलो एक-एक सीरीज की बात करते हैं जो आपके इस वीकेंड को खास बनाने का दमखम रखती हैं।
Surveyपंचायत (Panchayat) – अमेजन प्राइम वीडियो
पंचायत वो सीरीज है, जो गांव की सादगी और हंसी-मजाक को स्क्रीन पर जादू की तरह उतारती है। कहानी है अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) की जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं, पढ़ाई करने के बाद यह शहर की चकाचौंध छोड़कर फुलेरा गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करने आ जाते हैं। गांव की पॉलिटिक्स, ‘बनराकस’ और ‘बिनोद’ जैसे किरदार, और प्रधान जी (रघुबीर यादव) की नोंक-झोंक हर एपिसोड को हंसी का ठहाका बनाती है।
IMDb Rating: 9.0/10
Platform: Amazon Prime Video
यह भी पढ़ें: iPhone के जैसे छोटे फोन्स हैं पसंद, 2025 के ये आगामी कॉम्पैक्ट फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
दुपहिया (Dupahiya) – अमेजन प्राइम वीडियो
दुपहिया एक नई और मजेदार वेब सीरीज है, जो आपको धड़कपुर गांव की सैर कराती है, जहां 24 साल से कोई क्राइम नहीं हुआ। लेकिन कहानी तब ट्विस्ट लेती है, जब एक दुपहिया बाइक चोरी हो जाती है, जो एक ससुर ने अपने होने वाले दामाद के लिए दहेज के लिए खरीदी थी। रेणुका शहाणे और गजराज राव जैसे दिग्गजों की एक्टिंग और गांव की सादगी इस सीरीज को खास बनाती है।
IMDb Rating: 7.4/10
Platform: Amazon Prime Video
गुल्लक (Gullak) – सोनी लिव
गुल्लक एक मिडिल क्लास मिश्रा परिवार की दिल छू लेने वाली कहानी है, जो एक गुल्लक (पिगी बैंक) की नजर से सुनाई जाती है। संतोष मिश्रा (जमील खान), शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी), और उनके बच्चों की रोजमर्रा की नोंक-झोंक, खट्टी-मीठी बातें, और छोटी-छोटी खुशियां हर एपिसोड को रिलेटेबल बनाती हैं। ये सीरीज मिडिल क्लास लाइफ की हर छोटी बात, पैसे की तंगी, बच्चों की शरारतें, और पड़ोसियों की गपशप को इतने प्यार से दिखाती है कि हर परिवार को अपनी ज़िंदगी की झलक दिखेगी।
IMDb Rating: 9.1/10
Platform: SonyLIV
ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family) – अमेजन प्राइम वीडियो
‘ये मेरी फैमिली’ आपको 90s की गर्मियों में ले जाती है, जहां 11 साल का हर्षु गुप्ता अपने परिवार की कहानी सुनाता है। गुप्ता परिवार की छोटी-छोटी बातें, पापा की डांट, मम्मी का प्यार, भाई-बहन की नोंक-झोंक, और कैसेट प्लेयर की मस्ती हर सीन को नॉस्टैल्जिक बनाती हैं। 90s की सादगी और फैमिली वैल्यूज को दिखाने वाली ये सीरीज हर जनरेशन को पसंद आएगी। बच्चों को मस्ती और बड़ों को पुरानी यादें मिलेंगी।
IMDb Rating: 8.9/10
Platform: Amazon Prime Video
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) – नेटफ्लिक्स
कोटा फैक्ट्री कोटा के कोचिंग सेंटर्स की दुनिया को ब्लैक-एंड-व्हाइट स्टाइल में दिखाती है। ये कहानी है वैभव (मयूर मोरे) और उसके दोस्तों की, जो IIT की तैयारी के बीच दोस्ती, प्यार, और ज़िंदगी के सबक सीखते हैं। जीतू भैया (जितेंद्र कुमार) जिन्हें आप Panchayat Web Series में अभी देखकर ही आए हैं, का मोटिवेशनल टच हर एपिसोड को खास बनाता है।
यह सेब सीरीज स्टूडेंट्स के स्ट्रगल्स और टीचर्स के सपोर्ट को बखूबी परोसती है। वेब सीरीज टीनएजर्स और पेरेंट्स दोनों के लिए रिलेटेबल है। इसमें कॉमेडी, इमोशन्स, और मोटिवेशन का परफेक्ट डोज भी मिलता है!
IMDb Rating: 9.0/10
Platform: Netflix
फैमिली टाइम को बनाएं खास
ये 5 वेब सीरीज पंचायत, दुपहिया, गुल्लक, ये मेरी फैमिली, और कोटा फैक्ट्री ना सिर्फ आपके वीकेंड को हंसी और मस्ती से भर देंगी, बल्कि परिवार के साथ बिताए पलों को और सुकून भरा बना देंगी। इन सीरीज में गांव की सादगी, मिडिल क्लास की जद्दोजहद, 90s की नॉस्टैल्जिया, और स्टूडेंट लाइफ का हर रंग दिखता है। तो, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, या सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन चेक करो, फैमिली को इकट्ठा करो, और इन कहानियों में डूब जाओ।
यह भी पढ़ें: 5G के दौर में ये 5 फोन्स हो सकते हैं बेस्ट चॉइस… डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य मामलों सुपरहिट
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile