सीएम का किडनैप, लेकिन फिरौती नहीं कुछ और चाहिए..OTT पर एक और तगड़ी कॉमेडी फिल्म, हंसते-हंसते पेट करेगा दर्द
कॉमेडी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है. धनंजय शंकर द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी-एक्शन फिल्म ‘भा भा बा’ (Bha Bha Ba) अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक रहस्यमयी आदमी की कहानी है जो एक अजीबोगरीब मकसद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री का अपहरण कर लेता है.
Surveyआमतौर पर किडनैपिंग पैसों या किसी बड़ी मांग के लिए होती है, लेकिन यहाँ अपहरणकर्ता खुद को एक ‘आम आदमी’ बताता है और जनता की भलाई के लिए एक अनोखा खेल खेलता है. अगर आप दिलीप की कॉमेडी और विनीत श्रीनिवासन के इंटेंस पुलिस रोल को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो यह फिल्म आपके वीकेंड को मनोरंजक बना सकती है.
कब और कहां देखें ‘Bha Bha Ba ‘?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर पूरा कर लिया है और अब यह OTT डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘भा भा बा’ का डिजिटल प्रीमियर 16 जनवरी, 2026 से Zee 5 India पर किया जाएगा. जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे, वे अब इसे घर बैठे देख सकते हैं. हालांकि, फिल्म को ऑनलाइन देखने के लिए दर्शकों के पास प्लेटफॉर्म का एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य होगा. 2026 की शुरुआत में मलयालम कंटेंट पसंद करने वालों के लिए यह एक बड़ा रिलीज है.
ट्रेलर और प्लॉट: फिरौती नहीं, शिकायतें चाहिए!
फिल्म की कहानी केरल के मुख्यमंत्री सीके जोसेफ (बैजू संतोष द्वारा अभिनीत) के अपहरण से शुरू होती है. यह अपहरण ‘रडार’ (दिलीप द्वारा अभिनीत) नाम का एक व्यक्ति करता है, जो खुद को एक साधारण ‘आम आदमी’ (Commoner) कहता है. किडनैपर की मांग सुनकर पूरा प्रशासन और राजनीतिक जगत हिल जाता है. वह पैसे या सत्ता की मांग करने के बजाय, आम जनता से अपनी समस्याएं और चिंताएं लिखकर भेजने को कहता है.
वह दावा करता है कि वह इन शिकायतों को सीधे सीएम तक पहुंचाएगा और उनका समाधान कराएगा. किडनैपर के इस कदम से राजनीतिक हलकों में अशांति फैल जाती है. कहानी में असली मोड़ तब आता है जब सीएम का बेटा ‘नोबल’ (विनीत श्रीनिवासन), जो एक समर्पित एनआईए (NIA) अधिकारी है, जांच की कमान संभालता है. अपने पिता को खोजने और किडनैपर को पकड़ने के लिए शुरू हुई यह जांच जल्द ही इरादों के खेल और आम आदमी की असली पहचान खोजने की जंग में बदल जाती है.
कास्ट, क्रू और रिसेप्शन
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिलीप हैं, जो अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं. उनका साथ दे रहे हैं बैजू संतोष, विनीत श्रीनिवासन, सैंडी मास्टर, बालू वर्गीस और अन्य कलाकार. फिल्म का संगीत शान रहमान ने दिया है, जबकि सिनेमेटोग्राफी का जिम्मा आर्मो (Armo) ने संभाला है.
रिसेप्शन की बात करें तो, ‘भा भा बा’ 18 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक (Decent) प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.4 की रेटिंग मिली है, जो इसे एक बार देखी जाने वाली मनोरंजक फिल्म बनाती है.
यह भी पढ़ें: वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile