Border 2 OTT: घर बैठे 4K HD में देखें सनी देओल की दहाड़, एक्शन और देशभक्ति का दमदार कॉकटेल, जानें कब और कहां
“संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं…” क्या ये लाइनें पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो गए? 27 साल बाद सनी देओल (Sunny Deol) फिर से वही जज्बा, वही आक्रोश और वही देशभक्ति लेकर लौट आए हैं. ‘बॉर्डर’ फिल्म ने हर भारतीय की आंखों में आंसू ला दिए थे, और अब Border 2 सिनेमाघरों में गदर मचाने आ गई है. अगर आप असली एक्शन और देशभक्ति देखना चाहते हैं, तो वर्दी का यह नया रंग आपको निराश नहीं करेगा.
Surveyथिएटर में रिलीज, OTT का इंतजार
लंबे इंतजार के बाद Border 2 आखिरकार 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप इसे बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो टिकट बुक करा लें. रही बात OTT की, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में अपना सफर पूरा करने के बाद यह फिल्म Netflix पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, ओटीटी रिलीज की पक्की तारीख अभी नहीं आई है.
कहानी: बसंतर की वो जंग
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. जहाँ पहली फिल्म ‘लौंगेवाला की लड़ाई’ पर थी, वहीं Border 2 का फोकस ‘बसंतर की लड़ाई’ (Battle of Basantar) पर है. यह युद्ध के इतिहास की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक थी.
- तीनों सेनाएं एक साथ: इस बार सिर्फ आर्मी नहीं, बल्कि नेवी और एयरफोर्स के ऑपरेशन्स भी दिखाए गए हैं.
- जीत: यह कहानी दिखाती है कि कैसे भारतीय जवानों ने जम्मू और पंजाब के इलाकों को सुरक्षित किया और दुश्मनों के दांत खट्टे किए.
नई और पुरानी कास्ट का संगम
फिल्म में Sunny Deol लीड रोल में हैं, लेकिन इस बार उनके साथ युवाओं की फौज है.
- एक्टर्स: Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahan Shetty जैसे सितारे इसमें फौजी बनकर दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं.
- एक्ट्रेस: फीमेल लीड्स में Mona Singh, Sonam Bajwa और Anya Singh अहम किरदारों में हैं.
- डायरेक्टर: फिल्म का निर्देशन Anurag Singh ने किया है और इसे जे.पी. दत्ता (J.P. Dutta) ने प्रोड्यूस किया है.
सेंसेशनल है माहौल
चूंकि यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल है, इसलिए इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म के इमोशनल सीन्स और युद्ध के दृश्य आपको देशभक्ति से भर देंगे.
यह भी पढ़ें: बिना इंटरनेट और नेटवर्क के लोग भेज रहे मैसेज, जैक डोर्सी के इस ऐप ने ईरान और युगांडा में मचाई धूम, ऐसे करता है काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile