कस लें कमर! ये है Aashram Season 3 Part Release Date, द्वार खुलने में अब बचे हैं बस 2 दिन, उससे पहले ही Free में इस प्लेटफॉर्म पर देख डालें Aashram के सभी पिछले सीजन

HIGHLIGHTS

Aashram Season 3 Part 2 Release Date से अब पर्दा उठ चुका है।

बता देते हैं कि Nirala Baba के Aashram के द्वारा Amazon MX Player पर 27 फरवरी को खुल रहे हैं।

उससे पहले ही आपको आश्रम के पहले सभी सीजन देख लेने चाहिए।

कस लें कमर! ये है Aashram Season 3 Part Release Date, द्वार खुलने में अब बचे हैं बस 2 दिन, उससे पहले ही Free में इस प्लेटफॉर्म पर देख डालें Aashram के सभी पिछले सीजन

अगर आप क्राइम ड्रामा देखना पसंद करते हैं तो अब आपको ज्यादा इंतज़ार करने की जरूरत नहीं है। असल में, Aashram Season 3 Part 2 Release Date अब हमारे समाने है, इस सीरीज को ऑनलाइन स्ट्रीम होने में केवल 2 दिन का समय ही बचा है। असल में, दो दो टीजर जारी करने के बाद निर्माताओं ने आश्रम के ट्रैलर के साथ ही इसकि रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया था। अब हम जानते है की यह सीरीज Amazon MX Player पर कब आने वाली है। हम यह भी जानते है कि Aashram Season 3 Part 2 में Baba Nirala (Bobby Deol) के नए ही अवतार में देखने को मिलने वाले हैं। हम आपको सलाह देते है कि आपको आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 के आने से पहले ही आश्रम के अन्य सीजन भी देख लेने चाहिए। आप MX Player पर जाकर Aashram Season 1, Aashram Season 2 और Aashram Seaosn 3 के पहले भाग को देख सकते हैं। आइए अब Baba Nirala की नई सीरीज के बारे में सबकुछ जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Aashram Season 3 Part 2 की रिलीज डेट और किस प्लेटफॉर्म पर देखें

Aashram Season 3 Part 2 को देखा जाए तो यह Amazon MX Player पर 27 फरवरी से स्ट्रीम होने वाली है। आप Nirala Baba के इस सीजन को यहाँ इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं। अगर आप आश्रम को देखना चाहते हैं तो आपको अभी अपने फोन में MX Player को डाउनलोड कर करके सेटअप आदि की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone (3a) Pro vs Phone (2a): जानिए 5 सबसे बड़े अपग्रेड्स

Aashram Season 3 Part 2 का ट्रैलर भी आ चुका है सामने

अभी हाल ही में Aashram Season 3 Part 2 के ट्रैलर को लेकर जानकारी आई है, जानकारी क्या इस सीजन का ट्रैलर भी सामने आ चुका है। इस ट्रैलर में आप Baba Nirala, Pammi और Bhopa Swami को देखना सकते हैं। अब देखना है कि क्या नए सीजन में बाबा निराला के जेल जाने के बाद Bhopa को क्या बाबा की कुर्सी पर बैठाया जाता है। आगे की कहानी क्या होने वाली है यह तो आपको 27 फरवरी को Aashram Season 3 के नए एपिसोड आने के बाद ही पता चलने वाला है।

Aashram Season 3 Part 2 की कास्ट

इस वेब सीरीज में आपको Baba Nirala के तौर पर Bobby Deol नजर आने वाले हैं, इसके अलावा इस सीरीज में आपको Tridha Chaudhary, Aaditi Phankar, Chandan Roy Sanyal, Darshan Kumar, Sachin Shroff, Anurita Jha और Rajiv Sidhdharta आदि नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आश्रम सीरीज के निर्माता प्रकाश झा हैं।

Aashram Season 3 Part 2 से पहले ही देख डालें Aashram के सभी पिछले सीजन

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको 27 फरवरी को MX Player पर Aashram Season 3 Part 2 को देखने से पहले ही आश्रम के पिछले सभी सीजन पहले ही देख लेने चाहिए, यह सब आपको फ्री में देखने के लिए मिल रहे हैं। इसके अलावा, अगर आप इन्हें देखते हैं तो जाहिर है कि आपको आश्रम की पूरी कहानी शुरू से पता चल जाने वाली है, ऐसे में आपको आश्रम का यह नया सीजन और सभी एपिसोड भी सही प्रकार से समझ में आने वाले हैं। आपको पहली ही फुरसत में यह सभी एपिसोड आज के आज देख लेने चाहिए।

यह भी पढ़ें: याद है ‘मिर्जापुर’ में ‘बीना त्रिपाठी’ और ‘बाऊ जी’ वाली धमाका केमिस्ट्री, उससे भी ज्यादा धांसू हैं ये वेब सीरीज, तीसरी वाली देख भन्ना जाएगा दिमाग

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo