Nothing Phone (3a) Pro vs Phone (2a): जानिए 5 सबसे बड़े अपग्रेड्स

Nothing Phone (3a) Pro vs Phone (2a): जानिए 5 सबसे बड़े अपग्रेड्स

स्मार्टफोन ब्रांड नथिंग अपनी नई जनरेशन के A-सीरीज मॉडल्स, Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro को 4 मार्च को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाला है। इस कंपनी के A-सीरीज मॉडल्स मिड-रेंज सेगमेंट में पॉपुलर हैं और ये यूनिक डिजाइन, पावरफुल फीचर्स और कैमरे ऑफर करते हैं। अब, नथिंग अपने नए स्मार्टफोन्स को महत्वपूर्ण अपग्रेड्स और बदलावों के साथ पेश करने के लिए तैयार है। इसीलिए, ये अपग्रेड्स कैसे होंगे यह जानने के लिए हमने आज पिछले साल के Nothing Phone 2a और अपकमिंग Phone 3a Pro के बीच तुलना की है, जिसमें 5 सबसे बड़े संभावित अपग्रेड्स के बारे में बताया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nothing Phone (3a) Pro vs Phone (2a): 5 सबसे बड़े अपग्रेड्स

डिजाइन और डिस्प्ले: नथिंग फोन 2a कंपनी के सिग्नेचर फॉक्स ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ ग्लिफ लाइटिंग और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ था। इस साल फोन 3a प्रो भी मिलती-जुलती डिजाइन प्रोफ़ाइल के साथ आएगा, लेकिन इसमें एक नया सर्क्युलर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें तीन दो की बजाए इस बार तीन कैमरा लेंस होंगे। इसके अलावा, उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन पिछली जनरेशन के मॉडल से ज्यादा मजबूत और ज्यादा ड्यूरेबल होगा।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, यहां मिल रही चकाचक डील, तुरंत उठा लें फायदा

कैमरा: पिछले कुछ हफ्तों से नथिंग अपने Phone 3a Pro के लिए पेरिस्कोप लेंस को टीज़ कर रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस स्मार्टफ़ोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि, Phone 2a में एक ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP मेन कैमरा और एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीं दूसरी ओर, Phone 3a Pro एक अपग्रेडेड 50MP मेन कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम वाले एक 50MP टेलीफ़ोटो लेंस और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आ सकता है। इसके सेल्फ़ी कैमरा को भी 32MP से 50MP पर अपग्रेड मिल सकता है।

परफॉर्मेंस: इस साल नथिंग ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से एक नए स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर शिफ्ट के साथ परफॉर्मेंस में एक बड़े सुधार की पुष्टि की है। इस बदलाव के साथ कंपनी नए फोन में अपग्रेडेड परफॉर्मेंस देगी और नए एडवांस्ड फीचर्स शामिल करेगी। आगामी Phone 3a Pro कथित तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के एक सिंगल वैरिएंट में आ सकता है।

AI फीचर्स: ऐसी खबरें आ रही हैं कि नथिंग अपनी नई जनरेशन के फोन में AI एन्हांसमेंट्स लेकर आएगा। जबकि, नथिंग अपने AI ऑपरेशन को काफी सीक्रेट रख रहा है लेकिन हम इसमें बेसिक एआई फीचर्स देखने की उम्मीद कर सकते हैं जिनमें कैमरा प्रोसेसिंग और फ़ोटो एडिटिंग टूल्स, समराइज़ेशन, ट्रांसक्रिप्शन आदि शामिल हो सकते हैं। हालांकि, Nothing की योजना क्या है यह जानने के लिए हमें 4 मार्च तक का इंतज़ार करना होगा।

नया बटन: आखिर में Nothing Phone (3a) Pro में एक नया iPhone जैसा एक्शन बटन शामिल होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स कई फ़ंक्शंस के लिए शॉर्टकट्स लगा सकेंगे। कंपनी इस नए बटन को भी टीज़ कर रही है, लेकिन इसके फीचर्स का खुलासा होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें: नए नवेले realme P3 Pro की फर्स्ट सेल आज: लॉन्च ऑफर में मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, देखें ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo