The Family Man से लाख दर्जे बेहतर हैं ये 5 इंटेंस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, सस्पेंस देगा जोर का झटका!
अगर आपको मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ जैसी दमदार कहानी, रहस्यमयी किरदार और दिल दहला देने वाला सस्पेंस पसंद है, तो यह लिस्ट आपके लिए है. पिछले कुछ सालों में अमेज़न प्राइम वीडियो ने दर्शकों को ऐसी कई बेहतरीन वेब सीरीज़ दी हैं, जो रोमांच और थ्रिल के मामले में The Family Man की बराबरी करती हैं. चाहे बात हो रहस्यों से भरी धूता की, भावनाओं और अपराध के बीच उलझी ब्रीथ की, या समाज की कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती पाताल लोक की, यहां दिया गया हर शो आपको स्क्रीन से बांधकर रखेगा. आइए जानते हैं उन 5 बेहतरीन वेब सीरीज़ के बारे में जो ‘द फैमिली मैन’ को कांटे की टक्कर दे सकती हैं.
SurveyDhootha
वेब सीरीज धूता एक डरावनी मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विक्रम कुमार ने किया है. कहानी पत्रकार सागर वरमा अवदूरी की है, जिसकी ज़िन्दगी उस समय उलट-पुलट हो जाती है जब अख़बारों में ऐसी घटनाएं छपी होती हैं जो बाद में उसकी निजी ज़िन्दगी से जुड़ जाती हैं. मुख्य कलाकारों में नागा चैतन्य, पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई, प्रिय भव्यनी शंकर और अन्य शामिल हैं. यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. IMDB रेटिंग इस शो की 7.7 है.
Breathe
“ब्रीथ” एक हिंदी क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इसकी कहानी इंसानी भावनाओं और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. पहले सीज़न में आर. माधवन और अमित साध नज़र आते हैं, जहां एक बाप अपने बीमार बेटे की जान बचाने के लिए अपराध की राह पकड़ लेता है. दूसरे सीज़न “ब्रीथ: इनटू द शैडोज़” में अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन और अमित साध अहम किरदार निभाते हैं. ब्रीथ की IMDb रेटिंग 8.2 है और इसे अपने रोमांचक ट्विस्ट और शानदार एक्टिंग के लिए सराहा गया है.
Suzhal: The Vortex
यह एक तमिल क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जिसे हिंदी में भी उपलब्ध कराया गया है. इसकी कहानी एक छोटे कस्बे में एक लापता लड़की की तलाश से शुरू होती है, जो धीरे-धीरे रहस्यों और छिपे अपराधों की परतें खोलती है. सीरीज़ में कथिर, ऐश्वर्या राजेश, श्रीया रेड्डी और आर. पार्थिबन मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. अपने सस्पेंस और गहरी कहानी के कारण इस शो को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली और IMDb पर 8.1 की रेटिंग प्राप्त हुई.
Farzi
फर्जी एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो 2023 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई. इसकी कहानी एक छोटे कलाकार की है जो नकली नोट बनाने के खेल में फँसकर सिस्टम और कानून से टकरा जाता है. सीरीज़ में शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है, उनके साथ विजय सेतुपति, के.के. मेनन, राशि खन्ना और भुवन अरोड़ा नज़र आते हैं. राज और डी.के. के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ अपनी रोमांचक कहानी, दमदार एक्टिंग और रियलिस्टिक प्रेजेंटेशन के लिए दर्शकों द्वारा खूब सराही गई. IMDb पर इसे 8.3 की रेटिंग मिली है.
Paatal Lok
यह भी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो समाज के अंधेरे पहलुओं और सत्ता के खेल को गहराई से दिखाती है. कहानी एक असफल पुलिस इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश की जांच का मौका मिलता है. इस सफर में अपराध, राजनीति और मीडिया की गुत्थियाँ खुलती जाती हैं. इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी और स्वास्तिका मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे लगभग 8.2 की रेटिंग मिली है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile