Kantara: Chapter 1 Trailer out: इस दिन गर्दा काटने आ रही ऋषभ शेट्टी की मास्टरपीस, जानें कास्ट, प्लॉट और अन्य डिटेल्स
ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म Kantara: Chapter 1 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला था, वहीं फिल्म को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में “बेस्ट पॉपुलर फिल्म देने वाली सबसे शानदार मनोरंजक फिल्म” की ट्रॉफी से नवाजा गया था. नए प्रीक्वल का ट्रेलर दर्शकों को और भी एपिक अनुभव देता है, जो कहीं-कहीं बाहुबली जैसी याद दिलाता है. कांतारा: चैप्टर वन सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
SurveyKantara: Chapter 1 ट्रेलर की खास बातें
जैसे पिछली फिल्म में देखा गया था, इस बार भी कहानी में पौराणिकता, लोककथाएं, धार्मिक उत्सव और तटीय कर्नाटक की परंपरागत भूत कोला की झलक मिलती है. फिल्म का प्लॉट राजसत्ता और आदिवासी समाज के बीच के कभी न खत्म होने वाले संघर्ष पर केंद्रित है.
गुलशन देवैया इस फिल्म में कुलशेखर के किरदार में नज़र आएंगे, जो कांतारा (ऋषभ शेट्टी) के प्रतिद्वंदी बनने वाले हैं. दोनों के बीच टकराव फिल्म को बड़े स्तर का सिनेमाई टकराव देता है. वहीं, कहानी में एक राजकुमारी का साधारण इंसान से प्रेम भी दिखाया गया है, जो आगे जाकर एक बहुत बड़े एक्शन ड्रामा का आधार बनता है.
एपिक सेट, युद्ध के दृश्य और सिनेमाई पैमाने पर रचा गया हर फ्रेम दर्शकों को एस.एस. राजामौली की बाहुबली की याद दिलाता है. इस फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने खुद किया है. लेखन का श्रेय उन्होंने अनिरुद्ध महेश और शनिल गुरु के साथ साझा किया है. मुख्य भूमिकाओं में ऋषभ शेट्टी, जयाराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया नज़र आएंगे.
कांतारा फ्रैंचाइज़ी का जादू
कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और आलोचकों की भरपूर तारीफ और सराहना भी हासिल की. यहां तक कि सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की पूरी टीम को फोन कर इसे ‘मास्टरपीस’ करार दिया था.
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद रिलीज़ की गई एक ग्लिप्म्प्स वीडियो में ऋषभ शेट्टी ने कहा था, “मेरा एक सपना था, अपने गांव की कहानी पूरी दुनिया को बतानी है. मेरा गांव, मेरे लोग और हमारा विश्वास. जब मैंने अपना सपना हकीकत में बदलना चाहा, तो हज़ारों लोग मेरे साथ खड़े हो गए. 3 साल की कड़ी मेहनत, और 250 दिन तक चली शूटिंग. चाहे जितनी कठिनाइयां आएं, लेकिन मेरे दैव ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. पूरी फैमिली यानी करू, मेरे निर्माता मेरे साथ खड़े रहे. हर दिन, जब मैं सेट पर हजारों लोगों को देखता था, तो एक बात मुझें महसूस हुई, कि ये सिर्फ एक सिनेमा नहीं, ये एक शक्ति है. कांतारा की विशाल दुनिया में, आप सभी का स्वागत है.”
यह भी पढ़ें: सभी सस्पेंस थ्रिलर की बाप है ये फिल्म.. दृश्यम से 100 गुना तगड़ा है क्लाइमेक्स, आँखें फाड़ देगा ये वाला सीन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile