साउथ की 5 दिमाग फाड़ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, तीसरी वाली सच्ची घटना पर आधारित, IMDb रेटिंग 8.4
साउथ इंडियन सिनेमा अपनी दमदार थ्रिलर कहानी और अलग तरह के प्रेजेंटेशन के लिए जाना जाता है. खासकर सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के मामले में यहां की फिल्में दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखने में माहिर हैं. सस्पेंस, मिस्ट्री, एक्शन और ड्रामा का ऐसा संतुलन इन फिल्मों में देखने को मिलता है जो हर तरह के दर्शकों को आकर्षित करता है. चाहे वह सीरियल किलिंग की जांच-पड़ताल हो, मनोवैज्ञानिक उलझन हो या किसी रहस्यमयी अपराध का पर्दाफाश, इस तरह ककी थ्रिलर फिल्में हर स्तर पर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ती हैं. यहां कुछ बेहतरीन साउथ इंडियन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का जिक्र किया जा रहा है, जिन्हें आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.
SurveyEleven
तमिल-तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म इलेवन में नवीन चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं. कहानी डिटेक्टिव अरविंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे जुड़वां बच्चों से जुड़ी सिलसिलेवार हत्याओं की जांच सौंपी जाती है. आरोपी सिर्फ हत्या नहीं करता, बल्कि जिंदा बचे जुड़वां को अपने ही भाई या बहन की हत्या करने के लिए मानसिक रूप से मजबूर करता है. जैसे-जैसे अरविंद जांच में आगे बढ़ता है, उसे ऐसे सुराग मिलते हैं जो आरोपी के स्कूल के दिनों में हुए एक गहरे नुकसान से जुड़े होते हैं. इस फिल्म को 7.4 IMDb रेटिंग मिली है और इसे प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
Anand Sreebala
इस मलयालम थ्रिलर में अर्जुन अशोकन ने आनंद का किरदार निभाया है, जो पुलिस अधिकारी बनना चाहता है. उसकी गर्लफ्रेंड, जिसका नाम भी श्रीबाला है, एक पत्रकार है. वह मेरिन जॉय नाम की एक कॉलेज स्टूडेंट की मौत के मामले पर काम कर रही होती है. आनंद और श्रीबाला मिलकर दोबारा जांच शुरू करते हैं और ऐसे सबूत सामने आते हैं, जो इसे हत्या का मामला साबित करते हैं. यह फिल्म न्याय, सच्चाई और जांच प्रणाली की खामियों पर गंभीर सवाल उठाती है. इस फिल्म को IMDb पर 6.6 रेटिंग मिली है और यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
Visaranai
विसरणई एक बेहद दमदार और झकझोर देने वाली फिल्म है, जिसकी कहानी चार मजदूरों के इर्द-गिर्द घूमती है. ये सभी काम की तलाश में तमिलनाडु से आंध्र प्रदेश जाते हैं. बिना किसी ठोस सबूत के लोकल पुलिस उन्हें चोरी के शक में गिरफ्तार कर लेती है. हिरासत में इन्हें लगातार कई दिनों तक बेरहमी से टॉर्चर किया जाता है और जबरन अपराध कबूल करवाने की कोशिश की जाती है. फिल्म एम. चंद्रकुमार के उपन्यास लॉक अप पर आधारित है, जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. 8.4 की IMDb वाली यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Dhuruvangal Pathinaaru
यह कहानी तीन कॉलेज स्टूडेंट्स से शुरू होती है, जो एक बरसाती रात में गलती से एक व्यक्ति को कार से टक्कर मार देते हैं. पकड़े जाने के डर से वे शव को छिपा देते हैं. इसके बाद आत्महत्या, रहस्यमयी लाइसेंस, गवाहों की जानकारी और कई उलझी घटनाएं सामने आती हैं. अलग-अलग नज़रिए से कहानी आगे बढ़ती है और अंत में ऐसे मोड़ आते हैं, जो दर्शकों की पूरी समझ को बदल कर रख देते हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.2 है और यह जियो हॉटस्टार पर फ्री में स्ट्रीम हो रही है.
Thupparivaalan
विषाल द्वारा निभाया गया कनियन पूंगुंद्रन चेन्नई का एक अनोखा प्राइवेट जासूस है, जिसकी प्रेरणा शरलॉक होम्स से ली गई है. उसका साथी मनोहर, डॉ. वॉटसन की तर्ज पर बना किरदार है, जिसे प्रसन्ना ने निभाया है. कहानी तब शुरू होती है जब एक छोटा लड़का अपने पालतू कुत्ते की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए कनियन से संपर्क करता है. मामूली लगने वाला यह मामला जल्द ही कई हत्याओं, अमीर परिवारों के राज़ और एक खतरनाक अपराधी गिरोह तक पहुंच जाता है. यह फिल्म दिमागी खेल, जासूसी और एक्शन का दमदार मिश्रण पेश करती है और अंत तक रोमांच बनाए रखती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.5 है और इसे प्राइम वीडियो पर फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 24 हज़ार में मिल रहा 40 हजार रुपये वाला फोन, बार-बार नहीं मिलती ऐसी सुनहरी डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile