एक से बचने के लिए सभी यूजर्स से नहीं छुपाना पड़ेगा WhatsApp पर लास्ट सीन

एक से बचने के लिए सभी यूजर्स से नहीं छुपाना पड़ेगा WhatsApp पर लास्ट सीन
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में नया फीचर लाने का काम शुरू किया

अब किसी एक यूजर से भी छुपा सकते हैं whatsapp पर लास्ट सीन

कैसे आपके काम आएगा WhatsApp का यह फीचर, यहां जानें

WhatsApp (व्हाट्सऐप) एक बार फिर अपने प्राइवेसी विकल्पों पर काम कर रहा है और अब लास्ट सीन, प्रोफ़ाइल पिक्चर (profile picture) और अबाउट सेक्शन में बदलाव कर सकता है। अभी के फीचर्स की बात करें तो यूजर्स अपना लास्ट सीन तीन तरीकों से हाइड कर सकते हैं जिसमें एवरीवन (Everyone), माय कोंटेक्ट (My Contacts) या नोबडी (Nobody) शामिल है। अगर आप इसे इनेबल करते हैं तो आपके कोंटेक्ट (contact) आपका लास्ट सीन नहीं देख सकते हैं और न ही आप उनका लास्ट सीन (last seen) देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: 7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Core Smartwatch, किफ़ायती कीमत में खरीद के लिए है उपलब्ध

हालांकि, कभी ऐसा भी हो सकता है जब आप किसी एक ही व्यक्ति से अपना लास्ट सीन हाइड (hide last seen) करना चाहते हैं लेकिन अभी तक व्हाट्सऐप (WhatsApp) ऐसा कोई फीचर नहीं देता है। लेकिन जल्द ही यह फीचर (whatsapp feature) आपको मिलने वाला है। यह भी पढ़ें: खरीदना चाह रहे हैं वॉशिंग मशीन तो इससे सस्ती डील्स फिर नहीं मिलेंगी, Amazon कर रहा है बेस्ट डील्स पेश

whatsapp latest news sep

WhatsApp last seen hide from specific contact (किसी एक यूजर से भी छुपा सकेंगे लास्ट सीन)

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp (व्हाट्सऐप) नई प्राइवेसी सेटिंग्स पर काम कर रहा है जो लास्ट सीन, प्रोफ़ाइल पिक्चर और अबाउट सेक्शन के लिए होगी। व्हाट्सऐप अब इन तीनों विकल्पों के अलावा एक नया ऑप्शन “My Contacts Except” भी ऑफर करेगा। इस फीचर से आप किसी एक यूजर से भी लास्टसीन छुपा सकते हैं और सभी के साथ लास्ट सीन साझा कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: Low Cost Jio Plan: केवल 152 रुपये में रोज़ 2GB डेटा (Data) देने वाला ये Jio Plan चलता है पूरे महीने, देखें इसके तगड़े बेनेफिट्स

नए व्हाट्सऐप फीचर (Whatsapp new feature) पर काम चल रहा है और जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन पेश किया जाएगा। नया प्राइवेसी ऑप्शन एंडरोइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए आएगा। यह भी पढ़ें: क्या आप भूल गए हैं Wi-Fi पासवर्ड? कोई बात नहीं, ये तरीका सब दिला देगा याद, देखें डिटेल में

WhatsApp Disappearing Chats feature (व्हाट्सऐप डिसअपियरिंग चैट फीचर)

WhatsApp (व्हाट्सऐप) नए Disappearing Chats feature (डिसअपियरिंग चैट फीचर) पर काम कर रहा है। WaBetaInfo के मुताबिक, यह मोड व्हाट्सऐप पर वन-ऑन-वन ​​​​चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर पहले से मौजूद गायब हो रहे मैसेज फीचर का विस्तार होगा। जल्द ही यह फीचर आपके WhatsApp (व्हाट्सऐप) पर उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: WhatsApp Call Record करना चाहते हैं? आइये जानते है कि एंड्राइड और iPhone पर कैसे करें , देखें डिटेल्स

whatsapp news

WaBetaInfo ने पहले कहा था कि फेसबुक (facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग और वॉट्सएप (WhatsApp) के प्रमुख विल कैथकार्ट दोनों ने पुष्टि की है कि यह सुविधा जल्द ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध केआईआई जाएगी। यह फीचर फिलहाल 2.21.18.7 व्हाट्सएप बीटा वर्जन में दिखाई दे रहा है। यह सबसे पहले Android (एंडरोइड) यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें: Xiaomi और Realme के लिए चेतावनी: अगले हफ्ते लॉन्च होगा Tecno का नया बजट स्मार्टफोन Spark 8

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo