7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Core Smartwatch, किफ़ायती कीमत में खरीद के लिए है उपलब्ध

7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Core Smartwatch, किफ़ायती कीमत में खरीद के लिए है उपलब्ध
HIGHLIGHTS

NoiseFit Core Smartwatch भारत में हुई लॉन्च

NoiseFit Core Smartwatch की कीमत Rs 2,999 रखी गई है

ये हैं लाइटवेट NoiseFit Core Smartwatch के फीचर्स

भारतीय कनेक्टेड लाइफस्टाइल ब्रांड Noise (नोइज़) ने भारत में NoiseFit Core (नोइज़फिट कोर) नाम से अपनी स्मार्टवॉच (smartwatch) पेश की है। स्मार्टवॉच (smartwatch) बजट कीमत (budget price range) में आती है और कई बढ़िया फीचर्स के साथ आई है, जिसमें IP68 वॉटर रेसिस्टेंस भी शामिल है। यह भी पढ़ें: LPG गैस का बढ़ गया है दाम, नया प्राइस बेहद आसानी से जानें और कैसे चेक करें सब्सिडी आई या नहीं

NoiseFit Core जिंक मिश्र धातु से बना है और इसे लाइटवेट (lightweight) डिज़ाइन दिया गया है। यह दो कलर ऑप्शन चारकोल ब्लैक और सिल्वर ग्रे में आई है। यह भी पढ़ें: SBI अलर्ट: ये चार ऐप कर लिए हैं install तो हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली, जल्दी करें डिलीट

NoiseFit Core smartwatch cost (नोइज़फिट कोर स्मार्टवॉच की कीमत)

नोइज़फिट कोर स्मार्टवॉच की कीमत (NoiseFit Core smartwatch price) Rs 2,999 है और यह कंपनी की वैबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे तगड़ा ऑफर! तीन दमदार प्लान के साथ देगा Jio और Vi को टक्कर, हर रोज़ 3GB डाटा और…

noisefit core

NoiseFit Core Specifications (नोइज़फिट कोर स्पेक्स)

NoiseFit Core में 1.28-inch TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 240 x 240 पिक्सल है। वॉच को कई   पर्सनलाइज्ड क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस का एक्सेस दिया गया है। इसके राइट साइड पर फ़िज़िकल बटन (physical button) दिया गया है जिससे वॉच के यूजर इंटरफेस (UI) को आसानी से नेविगेट किया जा सके। यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: दमदार फीचर को बहुत जल्द ला रहा है आपका पसंदीदा प्लेटफॉर्म

स्मार्टवॉच (smartwatch) हार्ट रेट सेंसर, 13 स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट के साथ-साथ नॉइसफिट ऐप के लिए सपोर्ट के साथ आई है। यह भी पढ़ें: Free में उठाना चाहते Hotstar की मूवी और शोज का मज़ा, ये रहा एक साल फ्री में चलाने का तरीका

noisefit core launched

यह 285एमएएच की बैटरी के साथ आई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक और स्टैंडबाय पर 30 दिनों तक चलती है। यूजर्स मौसम अपडेट, कॉल और मैसेज भी एक्सेस कर सकते हैं। वे स्मार्टवॉच के माध्यम से कैमरा और संगीत प्लेबैक (music playback) को भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह एंड्रॉइड (संस्करण 7 और ऊपर) और आईओएस (संस्करण 9.0 और ऊपर) दोनों के साथ कंपेटिबल है। यह भी पढ़ें: खरीदना चाह रहे हैं वॉशिंग मशीन तो इससे सस्ती डील्स फिर नहीं मिलेंगी, Amazon कर रहा है बेस्ट डील्स पेश

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo