Free में उठाना चाहते Hotstar की मूवी और शोज का मज़ा, ये रहा एक साल फ्री में चलाने का तरीका

Free में उठाना चाहते Hotstar की मूवी और शोज का मज़ा, ये रहा एक साल फ्री में चलाने का तरीका
HIGHLIGHTS

आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर आप कैसे फ्री में Disney+ hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं

यहाँ हम आपको Jio, Airtel, Vodafone Idea के सबसे धाकड़ प्लान्स के बारे में बताने वाले है जो आपको फ्री में कई लाभ देते हैं

यहाँ आप जियो, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया के सबसे धाकड़ प्लान्स के बारे में जान सकते हैं

Reliance Jio ने नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं जो बेसिक Basic Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन (Subscription) का फ्री एक्सेस देते हैं। Jio के नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) 1 सितंबर से रिचार्ज के लिए उपलब्ध हो गए हैं। सभी Jio ग्राहक (User) जो वर्तमान में पुराने Disney+ Hotstar प्लान (Plan) पर एक्टिवेटिड हैं, वे मौजूदा लाभों का आनंद तब तक लेते रहेंगे जब तक कि उनकी वर्तमान सदस्यता समाप्त नहीं हो जाती। यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

इन 5 जियो प्लान्स ने कर दिया है Airtel-Vodafone Idea की नाक में दम

Jio अपने लेटेस्ट प्लान्स के साथ नए Disney+ Hotstar मोबाइल (Mobile)-ओनली सदस्यता की पेशकश कर रहा है। 499 रुपये के Jio प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में प्रति दिन 3GB, अनलिमिटेड (Unlimited) वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन (Subscription) शामिल हैं। एक बार खरीदने के बाद यह प्लान (Plan) 28 दिनों तक वैलिड रहेगा। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

टेलीकॉम (Telecom) ऑपरेटर ने 2,599 रुपये के प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) में कोई बदलाव नहीं किया है। यूजर्स रोजाना 2GB डेटा (Data) इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी ग्राहकों को कुल 740GB डेटा (Data) मिलेगा। 666 रुपये का Jio रिचार्ज प्लान (Plan) भी है, जिसमें 2GB डेली डेटा (Data), वॉयस कॉल और एसएमएस (SMS) शामिल हैं। यह 56 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)

Jio ने अब 888 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) भी पेश किया है, जो Jio ग्राहकों को 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा (Data) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (calling) बेनिफिट्स, प्रति दिन 100 कॉम्प्लिमेंट्री (Complementary) एसएमएस (SMS) के साथ आता है। यह प्लान (Plan) तीन महीने की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है। 499 रुपये के प्लान (Plan) की तरह, यह भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन (Subscription) के साथ आता है। यह भी पढ़ें: Airtel-Jio की छूट्टी कर सकता है आगामी iPhone 13? बिना इंटरनेट के भी करने देगा कॉल

जितना डेटा (Data) इन प्लान्स में आपको बताया गया है, अगर आप उस हाई-स्पीड डेटा (Data) सीमा का उपयोग कर लेते हैं तो आपको प्लान (Plan) में स्पीड कम मिलने लगेगी हालाँकि इंटरनेट तक अनलिमिटेड (Unlimited) मुफ्त पहुंच की अनुमति आपको फिर भी रहेगी। Reliance Jio ने एक डेटा (Data) ऐड-ऑन प्लान (Plan) भी लॉन्च किया है। 549 रुपये का प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan), जिसमें 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा (Data) शामिल है। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

किस Jio Plan में नहीं मिल रहा है लाभ

यह सब्सक्रिप्शन (Subscription) आपको 549 रुपये के प्लान (Plan) को छोड़कर ऊपर बताए गए सभी जियो प्रीपेड (Prepaid) प्लान (Plan) के साथ मिलता है। Disney+ Hotstar ने हाल ही में नए प्लान (Plan) लॉन्च किए हैं, जो 1 सितंबर से लाइव भी हो गए हैं। 499 रुपये का Disney+ Hotstar प्लान (Plan) नया बेसिक Basic "मोबाइल (Mobile)" ओनली वार्षिक (Annual) प्लान (Plan) है। यह एक समय में केवल एक डिवाइस, स्टीरियो ऑडियो गुणवत्ता और 720p वीडियो क्वालिटी का सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)

एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) मोबाइल सब्स्क्रिप्शन (mobile subscription) के साथ आने वाले एयरटेल ने नए प्रीपेड रीचार्ज प्लान (airtel new prepaid recharge plan) को रिवाइज़ किया है। अपडेटेड प्रीपेड प्लान (updated prepaid plan) 499 रुपये से शुरू होकर 2,798 रुपये तक जाते हैं। इन प्लांस के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का VIP (वीआईपी) सब्स्क्रिप्शन मिलता है। एयरटेल ने बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ओवर-द-टॉप (ओटीटी) सेवा की पेशकश करने के लिए अपनी पोस्टपेड योजनाओं को अपडेट किया है। इससे पहले जियो (Jio) और वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-idea) ने भी डिज़नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) मोबाइल के साथ अपने प्रीपेड (prepaid) और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान (postpaid recharge plan) को रिवाइज़ किया है। यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल! 500 रूपए से भी कम में सेल होगा JioPhone Next, देखें कब है सेल

airtel new prepaid plans

Disney+ Hotstar के साथ आने वाले एयरटेल के बेस्ट प्लांस (Airtel new plans with Disney+ Hotstar)

Airtel Rs 499 Plan

Rs 499 के प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का लाभ मिल रहा है। आपको इसके साथ एक साल का सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की होगी और प्लान में हर रोज़ 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इससे पहले यही प्लान Rs 448 का जो अब उपलब्ध नहीं होगा। यह भी पढ़ें: Android phone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं ये छोटी-छोटी गलतियां    

Airtel Rs 699 Plan

Rs 499 प्लान के अलावा एयरटेल (Airtel) ने Rs 699 का प्लान भी उतारा है जिसकी वैधता 56 दिन की है। इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में Rs 599 वाले प्लान जैसे ही लाभ मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

disney plus hotstar plan

Airtel new Rs 2,798 plan

कंपनी के Rs 2,798 वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 365 दिन होगी। इसमें एक साल का Disney+ Hotstar (डिज्नी+ हॉटस्टार) Mobile सब्स्क्रिप्शन मिलता है। प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। पहले यह प्लान Rs 2,698 में आता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: iPhone 13 Series से लेकर OnePlus 9RT तक ये अपकमिंग फोंस कर देंगे Vivo-Oppo की छूट्टी देखें लिस्ट

स्ट्रीमिंग (Streaming) सर्विस (Service) Disney+ Hotstar ने सोमवार को अपने प्लान्स (Plans) को अपग्रेड किया था। यह अब उपयोगकर्ताओं को तीन नये प्लान्स (Plans) के माध्यम से सभी कॉन्टेंट (Content) तक पहुंच प्रदान करेगा, जिसमें मोबाइल 499 रुपये प्रति वर्ष, सुपर 899 रुपये प्रति वर्ष और प्रीमियम 1499 रुपये प्रति वर्ष है। कंपनी अपनी वीआईपी सब्सक्रिप्शन (VIP Subscription) को खत्म कर रहा है जो प्रति वर्ष 399 रुपये में मिल रहा था। यह भी पढ़ें: Jio ने कर दिया कमाल! 500 रूपए से भी कम में सेल होगा JioPhone Next, देखें कब है सेल

इस घटना के बाद, Airtel और Jio सहित दूरसंचार कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान (Plan) को अपग्रेड किया जो पहले Disney+ Hotstar VIP लाभ के साथ आते थे। वीआई ने भी अब प्लान्स (Plans) को 100 रुपये तक अपग्रेड किया है, हालाँकि इन प्लान्स (Plans) में मिल रहे बाकी के सभी लाभ जैसे थे, वैसे ही रहने वाले हैं। प्लान्स (Plans) अब Disney+ Hotstar Moblie एडिशन के साथ आएंगे। जहां Disney+ Hotstar VIP की कीमत 399 रुपये थी, वहीं Disney+ Hotstar Mobile प्लान (Plan) की कीमत 499 रुपये हो गई है। Vi ने अपने प्लान्स (Plans) में कुछ ऐसे बदलाव किये हैं, आप नीचे सभी प्लान्स (Plans) में किये गए बदलाव को यहाँ देख सकते हैं: यह भी पढ़ें: Android phone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं ये छोटी-छोटी गलतियां    

Vi ने अपने प्लान्स (Plans) में किये हैं ये बदलाव

वीआई (Vi) के डिज़्नी+ हॉटस्टार प्लान (Plan) (Disney+ Hotstar) की कीमत पहले 401 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये थी। इन्हें 100 रुपये बढ़ा दिया गया है और अब इनकी कीमत 501, 701 रुपये और 901 रुपये है, लेकिन इनमें मिलने वाले सभी लाभ वैसे ही हैं जैसे पहले आपको मिल रहे थे। इन प्लान्स (Plans) में 28 दिनों के लिए 100GB डेटा, 56 दिनों के लिए 200GB डेटा और 84 दिनों के लिए 300GB डेटा क्रमश: मिलता है। Jio और Airtel की तरह, Vi भी 2595 रुपये की कीमत वाला एक वार्षिक प्रीपेड प्लान (Plan) पेश करता है जो 365 दिनों की वैधता के साथ 1.5GB दैनिक डेटा देता है। ये सभी प्लान (Plan) टेलीकॉम-विशिष्ट लाभों के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की पेशकश करते हैं। वीआई एक डेटा प्लान (Plan) भी देता है जिसकी कीमत 501 रुपये थी और अब इसकी कीमत 601 रुपये है जो 56 दिनों की वैधता के लिए 75 जीबी डेटा प्रदान करती है। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo