Airtel Users के लिए बुरी खबर! जल्द महंगे होंगे Recharge Plan, कंपनी ने दाम बढ़ाने का किया इशारा

Airtel Users के लिए बुरी खबर! जल्द महंगे होंगे Recharge Plan, कंपनी ने दाम बढ़ाने का किया इशारा
HIGHLIGHTS

पिछले साल ही Vodafone Idea, Reliance Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

अब ग्राहकों को एक बड़ा झटका फिर से लग सकता है।

जानकारी के लिए बता देते है कि, एयरटेल अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पिछले साल ही Vodafone Idea, Reliance Jio और Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब ग्राहकों को एक बड़ा झटका फिर से लग सकता है। जानकारी के लिए बता देते है कि, एयरटेल अपने प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस खबर की पुष्टि कंपनी के सीईओ गोपाल विट्टल ने की है। उन्होंने खुलासा किया कि एयरटेल के 2022 में फिर से कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है। इस बार, प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 200 रुपये निर्धारित किया जा सकता है। कुलमिलाकर ऐसा समझ आ रहा है कि देश में एक बार फिर से एयरटेल के रिचार्ज प्लांस महंगे हो सकते हैं। 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल टेलीकॉम रेगुलेटर के 5G के बेस प्राइस से खुश नहीं है। विट्ठल ने इसे लेकर काफी बात भी की है। पिछले साल, सभी तीन निजी स्वामित्व वाली दूरसंचार ऑपरेटरों ने अपने प्लांस की कीमत को लगभग 18 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। 

यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक

टेलीकॉम ऑपरेटर्स G रिवर्स प्राइस के लिए ट्राई की सिफारिश से खुश नहीं हैं। कंपनियां 5G रिजर्व प्राइस को 90 फीसदी कम करने पर जोर दे रही थीं।

airtel price hike prepaid recharge plans

भारती एयरटेल का 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग वाला धांसू प्लान  

भारती एयरटेल भी वीआई के समान ही वार्षिक प्लांस की पेशकश करता है लेकिन डेटा लाभ और कीमत में कुछ अंतर है। पहला प्लान वीआई के समान है क्योंकि यह 1,799 रुपये की कीमत में आता है। इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल के साथ कुल 24GB डेटा और 365 दिनों के लिए कुल 3600 SMS मिलते हैं। अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,999 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,359 रुपये है।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

इन दोनों प्लान में प्रतिदिन 2GB और 2.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, दोनों प्लान्स Disney+ Hotstar के एक्सेस के साथ भी आते हैं।

इनके अलावा, भारती एयरटेल के सभी प्लांस Amazon Prime Video के मोबाइल एडिशन के साथ लाभ के साथ आते हैं। हालांकि इसके अलावा विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, फ्री हेलोट्यून्स और बहुत कुछ भी इन प्लांस में मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30

Vi के सबसे धांसू प्रीपेड रिचार्ज प्लान  

वीआई अपने उपयोगकर्ताओं को कुछ रोमांचक लाभों के साथ तीन एक वर्षीय प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। इस लिस्ट में पहला प्लान 1,799 रुपये की कीमत वाला है और इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल और कुल 3600 SMS भी दिए जाते हैं। इतना ही इस प्लान में आपको 24GB डेटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान के साथ वीआई मूवीज और टीवी का एक्सेस आपको फ्री में दिया जाता है। 

Vi one year validity plans 2022

अन्य दो प्लान डेली डेटा प्लान हैं। पहले की कीमत 2,899 रुपये है जबकि दूसरे की कीमत 3,099 रुपये है। ये दोनों प्लान 1.5GB और 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन प्रदान करते हैं। एकमात्र बड़ा अंतर यह है कि 3,099 रुपये के प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का एक्सेस फ्री में मिलता है। 

इसके अलावा, ये दोनों प्लान "बिंज ऑल नाइट" फीचर की पेशकश करते हैं जो उपयोगकर्ताओं को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग करने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता सोमवार से शुक्रवार से शनिवार और रविवार तक अपने अप्रयुक्त डेटा को भी ले सकते हैं जिसे "वीकेंड रोल ओवर" लाभ कहा जाता है। इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 2GB डेटा बैकअप भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मिलता है।

नोट: Airtel और Vodafone idea के बेस्ट रिचार्ज प्लांस!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo