HIGHLIGHTSOnePlus Band को 11 जनवरी को किया जा सकता है लॉन्च
Rs 2,499 हो सकती है OnePlus Band की कीमत
शाओमी के मी बैंड को टक्कर देगा OnePlus Band
OnePlus Band के भारतीय लॉन्च की पुष्टि कंपनी सोमवार को कर चुकी है और अब इसकी लॉन्च की तारीख और कीमत भी सामने आ गई है। OnePlus इस साल वियरेबल सेगमेंट में एंट्री लेने वाला है और अपने पहले फिटनेस बैंड और आगामी स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा। OnePlus Watch का लॉन्च अब भी कुछ महीने दूर है लेकिन फिटनेस बैंड को इसी महीने लॉन्च किया जाना है। टिप्सटर ईशान अगरवाल ने हाल ही में OnePlus Band की लॉन्च डेट, भारतीय कीमत और फीचर्स ट्वीट कर के साझा किए हैं। ये फीचर्स कुछ समय पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा लीक हुए फीचर्स से मेल खाते हैं।
Agarwal के मुताबिक, OnePlus Band को 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा और फिटनेस बैंड की कीमत Rs 2,499 रहेगी जो शाओमी के मी बैंड को टक्कर देगा।
Exclusive: OnePlus Band Launching on January 11 in India
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 4, 2021
-24/7 Heart Rate + SpO2 Blood Saturation Monitoring
-Sleep Tracking
-1.1" Touch AMOLED Display
-14 Days Battery
-IP68
-13 Exercise Modes
-Around INR ₹2,499
What do you think? #OnePlus #OnePlusBand #SmartEverywear pic.twitter.com/tCLLwCrrTV
वनप्लस का आगामी बैंड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर सेल के लिए आएगा और इसकी डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर वियरेबल को देखा गया है। पेज से पता चला है कि फिटनेस बैंड स्लीप ट्रैकिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग और वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स से लैस होगा।
OnePlus Band में स्लीप ट्रैकिंग, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ ही ब्लड सेचुरेशन मॉनिटरिंग की सुविधा मिलेगा। डिवाइस 1.1 इंच की टच डिस्प्ले से लैस होगा इसके अलावा 14 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगा। OnePlus Band में आपको 13 एक्सर्साइज़ मोड मिलेंगे। एक्सर्साइज़ मोड में आउटडोर रन, साइकलिंग, क्रिकेट, पूल स्विम, योगा आदि मिलेंगे।
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार