ऑनर का वेयरेबल ‘बैंड ए2’ भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

यह जल प्रतिरोधी है और इसकी बैटरी लाइफ नौ दिनों की है तथा स्टैंड बाई टाइम 18 दिनों का है।

ऑनर का वेयरेबल ‘बैंड ए2’ भारत में लॉन्च

ऑनर ने शुक्रवार को बैंड ए2 भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। यह डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर आठ जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

हुआवेई उपभोक्ता व्यापार समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, "ऑनर 'बैंड ए2' एक स्वस्थ जीवनशैली जीने में मदद करता है और सोशल मोर्चे पर भी अपडेट रखता है।"

'बैंड ए2' में 0.96 इंच का मल्टी-टच स्क्रीन ओएलईडी डिस्प्ले है, जो 'लिफ्ट-टू-वेक-अप' फीचर के साथ है।

यह दिल की धड़कन की लगातार निगरानी रखने में सक्षम है, जो इंटेलिजेंट अल्गोरिद्म का उपयोग कर दिल की धड़कन के डेटा की शुद्धता के साथ गणना करता है।  यह डिवाइस यूजर्स के नींद की निगरानी करता है। 

इसके साथ इंटरैक्टिव कॉल और मैसेज रिमाइंडर फीचर दिया गया है। यह जल प्रतिरोधी है और इसकी बैटरी लाइफ नौ दिनों की है तथा स्टैंड बाई टाइम 18 दिनों का है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo