Xiaomi Mi LED Smart TV 4 इस दिन हो सकता है आपका

Kulveer Sharma द्वारा | पब्लिश किया गया 02 Mar 2018 12:18 IST
HIGHLIGHTS
  • 2 फ़रवरी को इसकी पहली सेल का आयोजन किया गया था. जहाँ सिर्फ 10 सेकंड में ही यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया.

Xiaomi Mi LED Smart TV 4 इस दिन हो सकता है आपका
Xiaomi Mi LED Smart TV 4 इस दिन हो सकता है आपका

Xiaomi Mi LED Smart TV को  पिछले महीने ही कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया है. अब तक इसकी कुछ सेल भी हो चुकी हैं. अगर आप ही इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं लेकिन अब तक खरीद नहीं पाए है तो हम आपको बता दें कि इसकी अगली सेल का आयोजन 6 मार्च को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर किया जायेगा.  बता दें कि, 22 फ़रवरी को इसकी पहली सेल का आयोजन किया गया था. जहाँ सिर्फ 10 सेकंड में ही यह आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया. 

Mi LED Smart TV 4 के फीचर्स पर नज़र डालें तो, 55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. यूजर्स को एक Mi IR केबल भी इसके साथ फ्री मिलेगा. इसके अलावा फ्री ऑनसाइट इस्टॉलेशन के साथ हंगामा प्ले और सोनी लिव का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Mi LED स्मार्ट TV 4 एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करता है. Mi LED स्मार्ट TV 4 पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध होंगे. Mi LED स्मार्ट TV 4 केवल फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम, Mi होम्स पर उपलब्ध होगा और फर्स्ट सेल 22 फरवरी को होगा.

55 इंच का ये Mi LED स्मार्ट TV 4 4.9mm पतला और लाइट डिजाइन से लैस है, ये 4K और HDR को सपोर्ट करता है, ये टीवी शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.

Intex LED B4301 UHD SMT Key Specs, Price and Launch Date

Price: ₹52990
Release Date: 09 Oct 2017
Market Status: Launched

Key Specs

  • Screen Size Screen Size
    43 inches
  • Display Type Display Type
    Ultra HD
  • Smart Tv Smart Tv
    Smart TV
  • Screen Resolution Screen Resolution
    NA
Kulveer Sharma
Kulveer Sharma

Email Email Kulveer Sharma

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें