लॉन्च से पहले ही सामने आई itel TV की पैकेजिंग इमेज, ऐसे होंगे स्पेक्स और फीचर

लॉन्च से पहले ही सामने आई itel TV की पैकेजिंग इमेज, ऐसे होंगे स्पेक्स और फीचर
HIGHLIGHTS

itel TV के कुछ रिटेल इमेज सामने आये हैं, जो डिवाइस के बारे में काफी जानकारी दे रहे हैं

इन लीक तस्वीरों से सामने आ रहा है कि डिवाइस मेड इन इंडिया ही होने वाला है

आईटेल के इस नए आगामी टीवी को जिसे 55-इंच की स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है जुलाई 2021 में ही लॉन्च किया जाने वाला है

आईटेल जल्द ही भारत में अपना 55 इंच का 4K एंड्रॉइड टीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। वेयरहाउस से इस टीवी की रिटेल पैकेजिंग की लीक हुई इमेज से सामने आ रहा है कि आईटेल टीवी कैसा दिखेगा, इससे हमें इस बारे में अतिरिक्त जानकारी मिलती है कि यह टीवी आखिर तरह के स्पेक्स के साथ आ सकता है। आइये जानते है कि आखिर इस itel 4K 55-इंच TV में आपको क्या मिलने वाला है, इसके स्पेक्स और फीचर्स कैसे हो सकते हैं।

हालाँकि इस आगामी एंड्रॉइड टीवी के प्रमुख स्पेक्स आदि के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसा ही कह सकते है कि अभी यह रैप में ही लिपटे हुए हैं, लेकिन लीक हुई इमेजेज से पता चला है कि एंड्रॉइड टीवी 55-इंच के बड़े आकार में फ्रेमलेस प्रीमियम आईडी डिज़ाइन के साथ आने वाला है। साथ ही, पैकेजिंग का दावा है कि यह एक 'मेड इन इंडिया' टीवी है जो पैनल पर 2 साल की वारंटी के साथ आ सकता है जैसा कि हमने पहले आईटेल टेलीविजन के साथ भी देखा है।

साथ ही, कंपनी के सोशल मीडिया पेजेज पर भी संकेत मिल रहे हैं कि नए एंड्रॉइड टेलीविजन में बड़ी स्क्रीन और अल्ट्रा-ब्उराइट डिस्प्ले होगा। सूत्रों के अनुसार, एंड्रॉइड टेलीविजन की नई रेंज तकनीकी रूप से उन्नत वन-स्टॉप मनोरंजन समाधान होने की उम्मीद है, इस बार यह टियर 2 और नीचे के बाजारों को लक्षित करते हुए 43 इंच और 55 इंच में उपलब्ध हो सकता है।

यह भी उम्मीद की जा रही है कि नए एंड्रॉइड टीवी देश भर में रहने वाले उच्च-मध्यम-आय वर्ग को लक्षित करेंगे, जो गुणवत्ता चाहने वाले हैं और अपने घर में एक अतिरिक्त टीवी खरीदने के लिए अपग्रेड या योजना बना रहे हैं। पिछले साल आईटेल ने टीवी सेगमेंट में कदम रखा था और लगातार अपने पोर्टफोलियो में बेहतर और बड़े वेरिएंट जोड़ रही है।

आईटेल की आई-सीरीज रेंज ने अपने प्रीमियम और ठोस प्रौद्योगिकी विशेषताओं के साथ बाजार में भारी सफलता देखी है। आईटेल ने मार्च में अपनी जी-सीरीज के तहत एंड्रॉइड टीवी भी लॉन्च किए हैं। ब्रांड अपने टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार करके मोबाइल फोन से होम एंटरटेनमेंट तक अपनी प्रगति दर्ज कर रहा है। हालाँकि अन्य डिटेल्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस टीवी को जुलाई महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo