वोडाफ़ोन की सुपरनेटTM 4G सेवा वड़ोदरा, अहमदाबाद की गई लॉन्च

Digit NewsDesk द्वारा | पब्लिश किया गया 28 Oct 2016 11:05 IST
HIGHLIGHTS
  • वोडाफ़ोन ने इन दोनों जगहों पर अपनी ये सुपरनेटTM 4G सेवा सफलता पूर्वक सूरत, गांधीधाम, भुज, राजकोट, मोरबी, गाँधी नगर, दियू, वापी और दमन में हाल ही में पेश करने के बाद शुरू की है.

वोडाफ़ोन की सुपरनेटTM 4G सेवा वड़ोदरा, अहमदाबाद की गई लॉन्च
वोडाफ़ोन की सुपरनेटTM 4G सेवा वड़ोदरा, अहमदाबाद की गई लॉन्च

टेलीकॉम कंपनी वोडाफ़ोन ने अपनी सुपरनेटTM 4G सेवा को वड़ोदरा और अहमदाबाद में पेश किया है.

इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

वोडाफ़ोन ने इन दोनों जगहों पर अपनी ये सुपरनेटTM 4G सेवा सफलता पूर्वक सूरत, गांधीधाम, भुज, राजकोट, मोरबी, गाँधी नगर, दियू, वापी और दमन में हाल ही में पेश करने के बाद शुरू की है.

इस लॉन्च के समय वोडाफ़ोन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, नवीन चोपड़ा ने कहा कि, “डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए और उसके एक साझेदार होने के कारण हम अहमदाबाद और वड़ोदरा में अपनी इस सुपरनेटTM 4G सेवा को लॉन्च करते हुए काफी ख़ुश हैं. और यह लॉन्च 4G को देशभर में ले जाने के दूसरे चरण में किया गया है.”

इन्होंने कहा है कि 4G में वो सब क्षमताएं है कि वह मोबाइल एक्सपीरियंस को एक अलग ही मुकाम पर ले जा सकता है. इससे लोगों को काम करने और बाकी मनिरंजक चीज़े करने में काफी मदद मिलेगी और उनका काम भी बड़ी तेज़ी से हो जाता है.

इसके अलावा चोपड़ा ने कहा कि देश के कुछ अन्य भागों जैसे केरल, कर्नाटक, वेस्ट बंगाल, दिल्ली और NCR, मुंबई और अन्य जगहों के अलावा अब वड़ोदरा और अहमदाबाद के यूजर्स भी इस अलग एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 में मौजूद हो सकती है 5.5-इंच की 4K डिस्प्ले

इसे भी देखें: ब्लैकबेरी ने पेश किया DTEK60, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले और एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Digit NewsDesk
Digit NewsDesk

Email Email Digit NewsDesk

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. Read More

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें