365 दिन की वैलिडिटी, फायदे अलग-अलग: Vi के सिर्फ डेटा और सिर्फ कॉलिंग वाले प्लांस का मुकाबला

HIGHLIGHTS

वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास एक केवल डेटा वाला पैक है जो सालाना सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है।

वोडाफोन आइडिया के पास एक साल वाला एक दूसरा प्लान भी है जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

यह टेलिकॉम कंपनी भारत के और ज्यादा क्षेत्रों में 4G एर प्राथमिकता वाले सर्कलों में 5G भी रोल आउट कर रही है।

365 दिन की वैलिडिटी, फायदे अलग-अलग: Vi के सिर्फ डेटा और सिर्फ कॉलिंग वाले प्लांस का मुकाबला

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास एक केवल डेटा वाला पैक है जो सालाना सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट रहेगा जो अपने प्लान पर 4G डेटा बूस्ट चाहते हैं। वोडाफोन आइडिया के पास एक साल वाला एक दूसरा प्लान भी है जिसमें कोई भी डेटा लाभ नहीं मिलते, बल्कि सिर्फ कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस तरह यहां Vi के प्रीपेड सर्विस पोर्टफोलियो में हर किसी के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। यह टेलिकॉम कंपनी भारत के और ज्यादा क्षेत्रों में 4G एर प्राथमिकता वाले सर्कलों में 5G भी रोल आउट कर रही है। आइए उस प्लान पर एक नज़र डालते हैं जिसके बारे में हम यहां बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 का इंडिया प्राइस क्या होगा, लॉन्च टाइमलाइन और डिजाइन से लेकर स्पेक्स तक सब जानें

Vi का सालाना डेटा प्लान

वोडाफोन आइडिया का 1189 रुपए वाला प्लान कंपनी का डेटा ओनली पैक है। यह एक प्रीपेड डेटा वाउचर है जो केवल एक एक्टिव सर्विस वैलीडिटी वाले प्रीपेड प्लान पर काम करता है। 1189 रुपए वाला प्लान ग्राहकों को कुल 50GB डेटा ऑफर करता है। यह इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलने वाला सबसे ज्यादा डेटा है। इस डेटा पैक की सर्विस वैलीडिटी 365 दिनों की है।

अब, आइए इससे मिलते-जुलते एक और प्लान के बारे में जानते हैं, लेकिन वह उन यूजर्स के लिए बना है जो डेटा बेनेफिट नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग बेनेफिट चाहते हैं।

वोडाफोन आइडिया का सालाना कॉलिंग प्लान

वोडाफोन आइडिया का 1849 रुपए वाला प्रीपेड प्लान कंपनी का वॉइस ओनली पैक है। इस प्लान को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से निर्देश आने के बाद इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। Vi का 1849 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर करता है, लेकिन इसमें कोई डेटा लाभ नहीं है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी भी 365 दिन है। वॉइस कॉलिंग बेनेफिट के साथ-साथ इस प्लान में 3600 SMS भी मिलते हैं।

तो ये थे Vodafone Idea के वो दो प्लांस जिनके साथ वो ग्राहक रिचार्ज कर सकते हैं जो या तो सिर्फ वॉइस कॉलिंग बेनेफिट चाहते हैं या फिर सिर्फ डेटा बेनेफिट चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की ब्लॉकबस्टर फिल्म, सस्पेंस थ्रिलर में सबकी बाप! IMDb रेटिंग 8.2, इस OTT पर मौजूद

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo