Vi यूज़र्स के लिए खुशखबरी! सस्ते प्लान्स में मिल रही एक्स्ट्रा वैलिडिटी, 28GB एक्स्ट्रा डेटा, चल रहा स्पेशल ऑफर
Vodafone Idea (Vi) ने कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए खास रिचार्ज ऑफर्स पेश किए हैं।
ये ऑफर्स Vi ऐप पर दिख रहे हैं और सर्कल स्पेसिफिक हो सकते हैं।
179 रुपए प्लान की वैलिडिटी 24 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी गई है।
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए खास रिचार्ज ऑफर्स पेश किए हैं. हालांकि, इन ऑफर्स के लिए यूज़र कैसे एलिजिबल बनते हैं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. जिन लोगों के पास वोडाफोन आइडिया का नंबर है उनमें से कुछ को ही यह ऑफर दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये ऑफर्स Vi ऐप पर दिख रहे हैं और सर्कल स्पेसिफिक हो सकते हैं. फिलहाल, कंपनी ने इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.
Surveyक्या खास है ऑफर में?
इस स्पेशल ऑफर के तहत एक प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है, वहीं दूसरे प्लान में अतिरिक्त डेटा का फायदा दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में:
वोडाफोन आइडिया ₹199 प्रीपेड प्लान
Vi का 199 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 2GB डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के साथ आता है. अब इस स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान के साथ हर दिन 1GB अतिरिक्त डेटा दे रही है. यानी अब इस प्लान में कुल मिलाकर 30GB डेटा मिल रहा है.
वोडाफोन आइडिया ₹179 प्रीपेड प्लान
Vi का 179 रुपए वाला प्रीपेड प्लान 1GB डेटा और 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन ऑफर के तहत अब यूज़र्स को इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिल रहे हैं. यानी वैलिडिटी में 4 दिन का अतिरिक्त फायदा मिल रहा है.
179 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलना आज के समय में एक बेहतरीन ऑफर है. यह वही कीमत है जो टैरिफ हाइक से पहले आमतौर पर लोग चुकाया करते थे. ऐसे में अगर आप 179 रुपए में 28 दिनों की सर्विस पा सकते हैं, तो यह मौका कई लोग छोड़ना नहीं चाहेंगे.
Vi मौजूदा यूज़र्स को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है और ऐप एक्सक्लूसिव ऑफर्स के ज़रिए उन्हें आकर्षित कर रहा है. कंपनी मोबाइल ऐप के ज़रिए कुछ रिचार्ज प्लान्स पर छूट भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: लॉन्च हुआ नया Aadhaar ऐप, अब कहीं नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी, सीधा फेस से होगा वेरिफिकेशन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile