सस्ते में चालू रहेगा SIM..इस कंपनी ने पेश कर दिया सस्ता प्लान, साथ में मिलेंगे कई दमदार बेनिफिट्स

सस्ते में चालू रहेगा SIM..इस कंपनी ने पेश कर दिया सस्ता प्लान, साथ में मिलेंगे कई दमदार बेनिफिट्स

वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है! अगर आप भी हर महीने महंगे रिचार्ज से परेशान हैं और सिर्फ अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए एक सस्ता और अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं, तो Vi ने आपकी सुन ली है. कंपनी ने राजस्थान सर्किल में कुछ नए और बेहद किफायती प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं, जो 200 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और सर्विस वैलिडिटी देते हैं. ये प्लान्स उन लोगों के लिए परफेक्ट हैं जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

क्यों खास हैं Vi के ये नए प्लान्स?

आज के समय में, जहां Jio और Airtel जैसी कंपनियां अपने सस्ते प्लान्स को धीरे-धीरे खत्म कर रही हैं, Vi का यह कदम उन यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत है जो सिर्फ अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं.

ये प्लान्स खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं जिनकी डेटा की खपत बहुत कम है, जैसे घर के बुजुर्ग सदस्य या वे लोग जो सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करते हैं. इन सभी प्लान्स का मुख्य आकर्षण अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और सर्विस वैलिड V है. चलिए, इन प्लान्स पर एक-एक करके नजर डालते हैं.

155 रुपये का प्लान

यह इस लिस्ट का सबसे सस्ता प्लान है. अगर आपको 20 दिनों के लिए एक रिचार्ज चाहिए, तो यह आपके लिए है. इस प्लान में आपको 20 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. बेनिफिट्स की बात करें तो, इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और पूरी वैलिडिटी के दौरान इस्तेमाल के लिए कुल 1GB डेटा मिलता है. SMS के लिए, आपको 300 SMS का कोटा मिलता है.

179 रुपये का प्लान

अगर आपको 20 दिन की वैलिडिटी थोड़ी कम लग रही है और आप कुछ और दिन चाहते हैं, तो आप सिर्फ 24 रुपये और खर्च करके 179 रुपये का प्लान ले सकते हैं. इस प्LAN में भी बेनिफिट्स बिल्कुल 155 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं – अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेटा, और 300 SMS. लेकिन, इसमें आपको वैलिडिटी 20 दिनों की जगह 24 दिनों की मिलती है.

189 रुपये का प्लान

और अगर आप वैलिडिटी को लगभग एक महीने तक खींचना चाहते हैं, तो 189 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसमें भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 1GB डेटा ही मिलता है. फर्क सिर्फ वैलिडिटी का है, जो बढ़कर 26 दिन हो जाती है. तो जैसा कि आप देख सकते हैं, ये तीनों प्लान्स असल में एक ही हैं, बस आप थोड़े-थोड़े पैसे ज्यादा देकर अपनी वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं.

इन तीन प्लान्स के अलावा, वोडाफोन आइडिया द्वारा राजस्थान सर्किल में 289 रुपये और 340 रुपये के प्लान्स भी जोड़े गए हैं. ये सभी प्लान्स अब इस क्षेत्र के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. माना जा रहा है दूसरे सर्किल में इन प्लान को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo