रिलायंस जियो ने की 100 फीसदी से ज्यादा कैशबैक ऑफर की घोषणा, ऑफर के बारे में जानिये सबकुछ

HIGHLIGHTS

जियो अपने प्राइम यूजर्स के लिए अप टू 700 कैशबैक ऑफर पेश कर रहा है, जो 398 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर मिलेगा.

रिलायंस जियो ने की 100 फीसदी से ज्यादा कैशबैक ऑफर की घोषणा, ऑफर के बारे में जानिये सबकुछ

रिलायंस जियो ने अपने प्राइम यूजर्स के लिये "More than 100 percent cashback" नाम के ऑफर की घोषणा की है. इस नये ऑफर के तहत, जियो प्राइम यूजर्स को 3 98 रुपये या उससे अधिक के प्लान के से रिचार्ज करने पर 700 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक जियो कैश बैक के रूप में 400 और 300 रुपये के वाउचर में विभाजित होगा, जिसे यूजर्स के अकाउंट में जमा किया जाएगा. जियो का ये ऑफ़र 31 जनवरी तक वैलिड है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

400 रुपये का जियो वाउचर, यूजर्स को 8 वाउचर के रूप में क्रेडिट होंगे, प्रत्येक वाउचर 50 रुपये का होगा. इन वाउचर को उपयोगकर्ता द्वारा 300 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर एक बार रिडीम(इस्तेमाल) किया जा सकता है. साथ ही इन्हें 91 रुपये और उससे अधिक के डाटा ऐड-ऑन पैक खरीदने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये वाउचर माई जियो ऐप के वाउचर सेक्शन में मिलेगा. 

जियो ने 300 रुपये के कैशबैक को तुरंत क्रेडिट करने के लिए विभिन्न डिजिटल वॉलेट्स के साथ हाथ मिलाया है. जियो प्राइम के नये और मौजूदा दोनों यूजर्स को अमेज़न पे के जरिए 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. Paytm नए उपयोगकर्ताओं के लिए 50 रुपये कैशबैक की पेशकश कर रहा है, जबकि मौजूदा उपयोगकर्ताओं को 30 रुपये मिलेंगे. Paytm पहली बार फिल्म टिकट बुकिंग पर 50 फीसदी कैशबैक (150 रुपये तक) दे रहा है..

MobiKwik से रिचार्ज कर नये और मौजूदा दोनों यूजर्स अधिकतम 300 रुपये तक(अप टू 300) कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा रिचार्ज पर 100 रूपए सुपरकैश MobiKwik होटल वाउचर भी ऑफर किया जा रहा है, जिसकी कीमत 2500 रुपये तक हो सकती है. PhonePe और Freecharge के जरिये  उपयोगकर्ता क्रमश: 75 रुपये और 30 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. वहीं BHIM के माध्यम से रिचार्ज करने पर नये यूजर्स को 100 रुपये कैशबैक मिलेगा, जबकि मौजूदा यूजर्स को 30 रुपये कैशबैक दिया जाएगा.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo