Reliance Jio ने चुपचाप कर दिया ये रिचार्ज महंगा, सीधा बढ़ाए 150 रूपये

Reliance Jio ने चुपचाप कर दिया ये रिचार्ज महंगा, सीधा बढ़ाए 150 रूपये
HIGHLIGHTS

अब Jio का Rs 749 वाला प्लान हुआ Rs 899 का

जियोफोन यूजर्स को महंगा पड़ेगा साल का रिचार्ज

जियो ने इस प्रीपेड प्लान पर बढ़ाए हैं Rs 150

रिलायंस जियो (Reliance Jio) भारत में सबसे किफ़ायती रिचार्ज प्लान ऑफर करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। Jio वैबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के मुताबिक, Rs 749 के प्लान की कीमत में Rs 150 की बढ़ोतरी की गई है। जियो का यह प्लान लॉन्ग-टर्म प्लान है जो जियो यूजर्स के लिए है। अब यूजर्स को इस प्लान के लिए Rs 899 अदा करने होंगे। 

यह भी पढ़ें: अगर Google Chrome या Mozilla ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की इस चेतावनी को भी जरूर देख लें

हाल ही में खबरें आई थीं कि Airtel, Vodafone-Idea और Reliance Jio जल्द ही अपने रिचार्ज प्लांस की किंटने बढ़ाने वाले हैं। 

Reliance Jio ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में किया Rs 150 का इजाफा

reliance jio rs 749

जैसा कि हमने पहले भी बताया, इस प्लान की कीमत पहले Rs 749 थी जिसे बढ़ा कर अब Rs 899 कर दिया गया है। प्लान में मिलने वाले लाभ में कोई अंतर नहीं देखा गया है। 

जियोफोन के लिए इस प्रीपेड प्लान में कुल 24GB डाटा मिलता है। यह डाटा कुल 12 साइकल में मिलता है। इसके अलावा, हर 28 दिन के लिए प्रतिदिन 50 फ्री SMS व अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 336 दिन है। यूजर्स को प्लान के साथ जियोTV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का लाभ मिलता है। 

यह भी पढ़ें: Oscar विजेता फिल्म Joker के सीक्वल पर किया जा रहा है काम, फिल्म के डायरेक्टर ने की पुष्टि

साथ ही बताते चलें, Reliance Jio लद्दाख के Pangong lake के पास Spangmik गांव में 4G मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी पहुंचाने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। इस इलाके के लोगों को अब 4G वॉयस व डाटा सेवा का लाभ मिल सकेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo