जियो ने पेश किया सरप्राइज कैशबैक ऑफर, यूजर को मिलेगा Rs. 3300 का लाभ

HIGHLIGHTS

यह ऑफर 15 जनवरी तक वैलिड रहेगा.

जियो ने पेश किया सरप्राइज कैशबैक ऑफर, यूजर को मिलेगा Rs. 3300 का लाभ

जियो ने अब अपने यूजर्स के लिए के नया ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर का नाम सरप्राइज कैशबैक ऑफर रखा गया है. इस ऑफर के तहत यूजर को Rs. 3300 का लाभ मिलेगा. यह ऑफर 15 जनवरी तक वैलिड रहेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस ऑफर के तहत अगर यूजर आज से लेकर 15 जनवरी के मध्य Rs. 399 या उससे ऊपर का कोई रिचार्ज करता है, तो उसे Rs. 3300 का लाभ मिलेगा. इसके तहत Rs. 400 के कैशबैक वाउचर्स, Rs. 2600 तक के ऑनलाइन शॉपिंग कूपन और कुछ चुने हुए वॉलेट पर Rs. 300 का कैशबैक शामिल है. जिसका मतलब है यूजर को कुलमिलाकर Rs. 3300 का लाभ मिल रहा है.

जियो सरप्राइज कैशबैक ऑफर को ठीक से समझाते हैं.

1. Rs. 400 तक का कैशबैक वाउचर्स

इसके तहत जब यूजर Rs. 399 या उससे ज्यादा का कोई जियो रिचार्ज करवाता है तो उसे 100% कैशबैक वाउचर्स मिलेंगे जिसकी कीमत Rs. 400 से ज्यादा है.

2. डिजिटल वॉलेट पर Rs. 300 का कैशबैक

अगर आप जियो पार्टनर्स वॉलेट के जरिये Rs. 399 या उससे ज्यादा का कोई रिचार्ज करते हैं तो आपको फटाफट Rs. 300 का कैशबैक मिल जायेगा. यह कैशबैक अमेज़न पे, पेटीएम, मोबीक्विक, पे फ़ोनपे, भीम और फ्रीचार्ज पर उपलब्ध है.

3. Rs. 2600 के ऑनलाइन शॉपिंग कूपन्स

इसके तहत इ-कॉमर्स साइट पर शॉपिंग करने पर Rs. 2600 के ऑनलाइन शॉपिंग कूपन्स मिलेंगे.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo