जियो फाइबर FTTH सर्विस जून महीने में होगी लॉन्च, मिलेगी 100Mbps की कम से कम स्पीड: रिपोर्ट

HIGHLIGHTS

वैसे रिलायंस जियो ने पहले ही बता दिया है कि, वह इस सेवा की टेस्टिंग कर रही है.

जियो फाइबर FTTH सर्विस जून महीने में होगी लॉन्च, मिलेगी 100Mbps की कम से कम स्पीड: रिपोर्ट

रिलायंस जियो ने जब से अपनी 4G सेवा को देश में लॉन्च किया है, तभी से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. अब Teleanalysis की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ऐसा ही कुछ अपनी ब्रॉडबैंड सेवा के साथ करना चाहती है. उम्मीद है कि कंपनी अपनी FTTH डाटा सर्विस को इस साल जून में लॉन्च करेगी. इस रिपोर्ट से पता चला है कि इसके तहत कम से कम 100Mbps की स्पीड मिलेगा, जो बाज़ार में मौजूद सबसे अच्छी सेवाओं से काफी ज्यादा होगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालाँकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि, इस सेवा के लिए कितना भुगतान करना होगा. वैसे रिलायंस जियो ने पहले ही बता दिया है कि, वह इस सेवा की टेस्टिंग कर रही है. हालाँकि अभी यह टेस्टिंग कुछ ही चुनी हुई जगहों पर की जा रही है. कुछ महीनों के अंदर कंपनी और स्थानों पर भी अपनी इस सेवा की टेस्टिंग शुरू कर देगी. Teleanalysis का दावा है कि, यह सेवा काफी सस्ती होगी और यह भारत में ब्रॉडबैंड सेवा को काफी बढ़ा देगी.

डाटा सर्विस देने के साथ ही जियो कई और ऑप्ट-इन सेवायें भी देगा. वैसे बता दें कि, हमारी टीम का एक सदस्य मुंबई में इस सेवा का लाभ ले रहा है, उसे 100GB FUP के साथ यह सेवा मिल रही है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo