रिलायंस जिओ को 230 फीसदी अतिरिक्त इंटरकनेक्शन देगा आईडिया सेलुलर

रिलायंस जिओ को 230 फीसदी अतिरिक्त इंटरकनेक्शन देगा आईडिया सेलुलर
HIGHLIGHTS

जैसा कि सभी जानते हैं कि रिलायंस जिओ पिछले कुछ समय से कह रहा है कि उसकी कॉल्स पूरी न होने का कारण है अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स से उसे पूरी तरह से सहयोग न मिलना. और अब आईडिया सेलुलर ने कहा है कि वह रिलायंस जिओ को 230 फीसदी अतिरिक्त इंटरकनेक्शन देगा ताकि जिओ की कॉल्स को पूरा किया जा सके.

कुछ दिनों पहले ही एक खबर हमारे सामने थी जिसमें रिलायंस जिओ की लगभग लगभग 10 करोड़ कॉल फेलियर का सामना करना पड़ रहा है, इसके लिए कंपनी ने आईडिया, एयरटेल और वोडाफ़ोन इसके साथ सही प्रकार से नहीं दे रहे हैं. इस कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है. शायद इसी को देखते हुए आईडिया सेलुलर ने यह कदम उठाया है. बता दें कि अपनी इस स्टेटमेंट में जिओ ने कहा है कि उसे जल्द ही एक ऑपरेशनल इंटरकनेक्शन की जरूरत है. जिसके बाद इस समस्या को हल किया जा सकता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

बता दें कि आईडिया का कहना है कि उसने अब इसके लिए 565 पोर्ट्स की जगह 1865 पोर्ट्स चला दिए हैं, जो अब इस समस्या को हल करने में मदद करेंगे. इसके साथ ही और भी बहुत से बदलाव किये गए हैं जिससे कि इस समस्या से निजात मिल सके.

हमने इसके साथ ही भारतभर के लगभग 18 शहरों में जिओ का स्पीड टेस्ट किया है.  इस पूरे स्पीड टेस्ट को आप यहाँ देख सकते हैं. 

अभी कुछ ही दिन हुए हैं जब देश में आधिकारिक तौर पर रिलायंस ने अपनी 4G सेवा को पेश किया था. हालाँकि बाज़ार में अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही रिलायंस ने अपनी इस सेवा यानी जिओ के प्रीव्यू ऑफर को देशभर में इस्तेमाल करने के लिए मुहैया करा दिया था. और लोगों को यह काफी पसंद भी आया था.  इसके साथ ही लॉन्च होते ही सस्ते नेट के जरिये जिओ ने तो जैसे टेलीकॉम की दुनिया में हंगामा सा मचा दिया था. हालाँकि इसके साथ साथ डिजिट के पास ऐसी बहुत सी समस्याओं के लिए लोगों ने संपर्क किया है जो जिओ के खिलाफ हैं.

तो इन समस्याओं को देखते हुए हमने ट्विटर पर एक कांटेस्ट रखा जिसमें हमारे सब्सक्राइबर्स ने देश भर से हिस्सा लिया. और हमें पता चल पाया कि आखिर देश में जिओ की स्पीड कैसी है. तो हमने पाया, और हमारे डाटा के अनुसार, देशभर में अगर औसत डाउनलोड को देखें तो जिओ की स्पीड 19.2Mbps है और इसकी अपलोड स्पीड 4Mbps है. आइये विस्तार से जानते हैं इसे:


Click to Enlarge

@digitindia Plz find same…#Contest #RelianceJio pic.twitter.com/E2jmQIBsDw

— Harshil Soni (@Harshil_Soni) September 19, 2016

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo