Tata Sky: DTH ऑपरेटर ने ऑफर किये 4 नए ‘ब्रॉडकास्टर पैक्स’, ये है शुरूआती कीमत

Tata Sky: DTH ऑपरेटर ने ऑफर किये 4 नए ‘ब्रॉडकास्टर पैक्स’, ये है शुरूआती कीमत
HIGHLIGHTS

Tata Sky Star Bengali Value A pack की कीमत है 57.8 रुपए

Tata Sky Star Bengali Premium A plan में मिलते हैं 17 चैनल

जहाँ अप्रैल में टेलीकॉम ऑपरेटर Tata Sky ने 'क्षेत्रीय स्मार्ट पैक' को यूज़र्स के लिए पेश किया था वहीँ एक बार फिर भारत में यह 'स्टार' के नए broadcaster packs लेकर आया है। इन पैक्स की शुरूआती कीमत 49 रुपये से शुरू होती है। एक खास बात यह है कि ये कीमत बिना किसी टैक्स के बताई गयी है। आपको बता दें कि Tata Sky के ये नए ब्रॉडकास्टर पैक खास तौर पर बंगाली दर्शकों के लिए उतारे गए हैं। इन नए 4 पैक्स में Star Bengali Value A pack, Star Bengali Value B pack, Star Bengali Premium A pack, और Star Bengali Premium B pack शामिल हैं।

इससे पहले Tata Sky के regional broadcaster packs की जानकारी सबसे पहले Telecom Talk द्वारा मिली थी। इन सभी पैक्स में से सबसे कम कीमत में आपको स्टार बंगाली वैल्यू A पैक मिलता है जिसकी कीमत 49 रुपये है और जो बिना टैक्स के बाद बताई गयी है। वहीँ अगर इसमें टैक्स जोड़ते हैं तो इसकी कीमत 57.8 रुपये बनती है। यह पैक 14 SD चैनलों के साथ आता है जिसमें National Geographic, Star Gold, Jalsha Movies, Star Sports 2, Star Sports 3, और बाकी चैनल शामिल हैं।

Star Bengali Value B pack पैक भी स्टार बंगाली वैल्यू A पैक की कीमत में आता है जिसमें आपको 14 एसडी चैनल मिलते हैं लेकिन दोनों में अंतर यह है कि Star Bengali Value B pack पैक Star Sports 1 Bangla की जगह Star Sports 1 Hindi में आता है।

Star Bengali Premium A plan में आपको 79 रुपये देने होंगे और टैक्स के बाद 93.2 रुपये इसकी कीमत है। यह पैक 17 चैनल के साथ आता है जिसमें आपको Fox Life, Nat Geo Wild, National Geographic, Star Gold Select, Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports 1 Bangla, और बाकी चैनल मिलते हैं।

वहीँ Star Bengali Hindi Premium B की कीमत टैक्स के साथ 100.30 रुपये मंथली है। यह पैक 21 चैनल के साथ आता है और इसमें आपको Star Sports 1 Bangla की जगह Star Sports 1 Hindi मिलेगा। साथ ही बाकी चैनलों में Movies OK, Star Utsav Movies, Star Bharat, and Star Utsav शामिल हैं। वैसे आपको नए पैक कंपनी की वेबसाइट पर भी मिल जायेंगे जिसे कंपनी ने लाइव कर दिया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo