BSNL जल्द पेश करेगा तीन नए प्लान्स, Rs. 399 की कीमत वाले ऑफर में रोजाना मिलेगा 3GB डाटा

HIGHLIGHTS

BSNL जल्द ही दिल खोल के बोल STV349, ट्रिपल ऐस STV333 और नहले पर दहेला STV385 ऑफर्स को पेश करने वाली है.

BSNL जल्द पेश करेगा तीन नए प्लान्स, Rs. 399 की कीमत वाले ऑफर में रोजाना मिलेगा 3GB डाटा

अगर इंटरनेट पर सामने आई जानकारी को सही माना जाये, तो BSNL जल्द ही बाज़ार में तीन नए कॉम्बो प्लान्स पेश करने वाला है. इसके साथ ही कंपनी अपने STV339 प्लान के तहत जल्द ही हर दिन 3GB डाटा देगी, फ़िलहाल कंपनी अपने इस ऑफर के तहत हर दिन 2GB डाटा देती है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

चलिए अब बात करते हैं दिल खोल के बोल STV349, ट्रिपल ऐस STV333 और नहले पर दहेला STV385 ऑफर्स के बारे में…

तो दिल खोल के बोल STV349 प्लान के तहत यूजर्स को होम नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ ही हर दिन 2GB डाटा मिलेगा, इस ऑफर की कीमत Rs. 349 है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन है.

वहीँ ट्रिपल ऐस STV333 ऑफर में हर दिन 3GB डाटा मिलेगा. इसकी कीमत Rs. 333 है और इसकी वैलिडिटी 90 दिन होगी.

अगर बात करें नहले पर दहेला STV385 ऑफर की तो इसकी कीमत Rs. 385 होगी और इसके तहत हर दिन 2GB डाटा मिलेगा साथ ही 3000 मिनट्स BSNL के नेटवर्क पर कालिंग फ्री मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 71 दिन होगी.

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo