BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है दमदार बेनिफ़िट, 29 जून तक मिलने वाला है ऑफर

BSNL अपने इस प्लान में दे रहा है दमदार बेनिफ़िट, 29 जून तक मिलने वाला है ऑफर
HIGHLIGHTS

29 जून 2022 तक लागू है बीएसएनएल का यह रिचार्ज

PV2399 में मिल रही है 425 दिनों की वैधता

Jio, Airtel और Vi को बीएसएनएल के प्लान से मिल रही है पूरी टक्कर

टेलीकॉम कंपनियां आज के समय में अपने यूजर्स को बचाए रखने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश कर रही हैं ताकि कंपनी को अपने यूजर्स से हाथ न गंवाना पड़े। साल की शुरुआत में सभी निजी कंपनियों जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) आदि ने अपने प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) की कीमतें बढ़ाई थीं जिसके बाद यूजर्स ने दूसरी कंपनियों में माइग्रेशन शुरू कर दिया था। ऐसे में बीएसएनएल (BSNL) अपने PV2399 रुपये वाले प्लान के साथ 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी ऑफर कर रहा है। इस तरह प्लान में आपको कुल 425 दिनों की वैधता मिलेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर 29 जून 2022 तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100 Max द्वारा संचालित OnePlus 10R हुआ भारत में लॉन्च

bsnl recharge Rs 2399

बीएसएनएल 2399 रुपये का प्लान (BSNL Rs 2,399)

बीएसएनएल (BSNL) के 2399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स हर रोज़ 2GB डाटा मिलता है। साथ ही बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में हर रोज़ 100 SMS का लाभ भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 Lite के साथ ही भारत में लॉन्च हुए नए OnePlus Nord Buds

आम तौर पर यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी फिलहाल 60 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी ऑफर कर रही है। इस तरह बीएसएनएल (BSNL) यूजर्स कुल 850GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo