BSNL का बड़ा कदम! 5G लॉन्च से पहले ग्राहकों के लिए नया तोहफा, अब डाकघर में बिकेंगे SIM कार्ड और रिचार्ज
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (बीएसएनएल) ने 5जी सर्विस लॉन्च करने से पहले एक बड़ी पहल की है. अब ग्राहकों के लिए बीएसएनएल का नया सिम कार्ड लेना और मोबाइल नंबर रिचार्ज करवाना बेहद आसान हो जाएगा. जल्द ही देशभर के डाकघर यानी पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए बीएसएनएल और डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है, जिससे मोबाइल कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाया जाएगा. इस कदम का फायदा खासतौर पर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां अभी तक बीएसएनएल की पहुंच सीमित है.
Surveyदेशभर में 1.65 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस
भारत में करीब 1.65 लाख से ज्यादा डाकघर हैं, जिनका नेटवर्क गांव, कस्बों और शहरों तक फैला हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्हीं डाकघरों के जरिए अब बीएसएनएल के सिम कार्ड और रिचार्ज प्लान बेचे जाएंगे. फिलहाल बीएसएनएल ग्राहकों को सिम अपग्रेड कराने के लिए अक्सर बीएसएनएल ऑफिस तक जाना पड़ता है, जबकि जियो और एयरटेल जैसी निजी कंपनियां छोटी-छोटी दुकानों से ही ये सेवाएं उपलब्ध करा देती हैं. अब पोस्ट ऑफिस नेटवर्क के जरिए बीएसएनएल इस कमी को दूर कर सकेगा.
पोस्ट ऑफिस बनेंगे पॉइंट ऑफ सेल (PoS)
डाकघरों को बीएसएनएल के पॉइंट ऑफ सेल की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. इसका मतलब है कि वहां जाकर ग्राहक आसानी से नया सिम ले सकेंगे और मोबाइल रिचार्ज भी करा पाएंगे. ग्रामीण इलाकों में जहां पोस्ट ऑफिस लोगों के लिए कई सरकारी योजनाओं का मुख्य केंद्र होते हैं, वहीं अब बीएसएनएल की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इससे कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने और अपनी सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
बीएसएनएल 5जी लॉन्च की तैयारी
कंपनी 5G सर्विस को लेकर भी तेजी से काम कर रही है. उम्मीद है कि दिसंबर तक दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में बीएसएनएल 5जी की शुरुआत हो जाएगी. खास बात यह है कि बीएसएनएल का 5G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगा. हालांकि प्रोजेक्ट में देरी के चलते कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, नेटवर्क क्वालिटी कमजोर होने की वजह से बीएसएनएल लगातार ग्राहकों को खो रहा है और यूजर्स जियो व एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha OTT Release: आज ओटीटी पर आ रही 9.2 की IMDb रेटिंग वाली ब्लॉकबस्टर, इतने बजे होगी रिलीज़
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile