BSNL ने बढ़ाई अपने Rs. 26 की कीमत वाले अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की वैलिडिटी
अब आप Rs. 26 वाले प्लान को अगले तीन महीनों तक रिचार्ज करा सकते हैं.
Jio जब से बाज़ार में आया है तब से बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. हालाँकि Jio की टेलीकॉम सेवा के आने के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. लेकिन अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी Jio के सामने हार मानने की तैयार नहीं है. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
Surveyअब BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए अपने एक प्रमोशनल प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. BSNL ने अभी कुछ समय पहले एक प्लान पेश किया था जिसकी कीमत Rs. 26 थी. अब कंपनी ने इस Rs. 26 की कीमत वाले अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. पहले इस प्रोमोशनल प्लान की वैलिडिटी 26 दिन रखी गई थी लेकिन अब BSNL ने इसकी वैधता 3 महीने तक बढ़ा दी है. इसका मतलब है कि अब आप Rs. 26 वाले प्लान को अगले तीन महीनों तक रिचार्ज करा सकते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, STV 26 प्लान 31 मार्च के बाद खत्म हो रहा था लेकिन अब इसकी वैधता बढ़ा दी गई है. ये प्लान इसलिए खास है क्योंकि इस प्लान के तहत यूजर को 26 घंटों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. BSNL के इस कॉलिंग प्लान की तुलना अन्य कंपनियों के प्लान से करें तो काफी बढ़िया प्लान है, क्योंकि 1 घंटे के लिए आपको सिर्फ Rs. 1 से कम का भुगतान करना होगा. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके