BSNL का धमाका! एक साथ तीन नए पैक लॉन्च, कीमत केवल 28 रुपये से शुरू, एंटरटेनमेंट में नहीं रहेगी कोई कमी
सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने भारत में यूजर्स के लिए तीन नए OTT (ओवर-द-टॉप) प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं. इन प्रीपेड पैक्स की खासियत यह है कि इन्हें OTTplay के सहयोग से लाया गया है. नए पैक अब कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, इनकी उपलब्धता सर्कल के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
SurveyBSNL ने इस साल की शुरुआत में फ्री BiTV सर्विस लॉन्च की थी. सर्विस की सफल टेस्टिंग और यूजर्स के लिए इसे ऑप्टिमाइज करने के बाद, कंपनी ने अब ये प्रीमियम OTT प्लान्स लॉन्च किए हैं. आइए इन प्लान्स और उनके बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं.
BSNL के नए एंटरटेनमेंट प्लान्स
BSNL का 28 रुपये वाला प्लान
BSNL के 28 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसमें Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday सहित 7 OTT प्लेटफॉर्म्स मिलते हैं. इस पैक से प्लान की वैलिडिटी नहीं बढ़ाई जा सकती. यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट सब्सक्रिप्शन है.
BSNL का 29 रुपये वाला प्लान
BSNL के 29 रुपये वाले प्लान में भी 7 OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. यहां बेनिफिट्स की वैलिडिटी फिर से 30 दिनों की है. इसमें OTT बेनिफिट्स थोड़े बदल जाते हैं, जिनमें ShemarooMe, Lionsgate Play, Dangal Play, VROTT शामिल हैं.
BSNL का 151 रुपये वाला प्लान
BSNL के 151 रुपये वाले प्लान में SonyLIV, ShemarooMe, LionsgatePlay, SunNXT, DollywoodPlay, ETV Win, Aha, Aha Tamil, Dangal Play, Chaupal, Shorts, Chaupal Bhojpuri, VROTT, Premiumflix, Nammaflix और Gujari सहित 17 OTTs मिलते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है.
BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, Robert J Ravi ने कहा, “BSNL में, हम अपने कस्टमर्स के डिजिटल एक्सपीरियंस को कनेक्टिविटी से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. OTTplay के सहयोग से हमारे नए प्रीमियम कंटेंट पैक्स, OTT और लाइव टेलीविजन का सबसे अच्छा संगम एक किफायती ऑफर में लाते हैं, जो हमारे मोबाइल यूजर्स को एक बेजोड़ एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्रदान करते हैं.”
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile