ताबड़तोड़ है BSNL का ये प्लान, केवल 5 रुपये दिन खर्च पर दे रहा 25 से ज्यादा OTT और झोली भर के टीवी चैनल.. बेनेफिट्स देखे जियो–एयरटेल की भी चिंता बढ़ी!
BSNL ने एक बड़ा कदम उठाते हुए BiTV सेवा के लिए एक नए प्लान को लॉन्च कर दिया है, यह प्लान एक प्रीमियम प्लान माना जा सकता है। BSNL की ओर से पहले से ही अपनी BITV सेवा को अपने Mobile Users को दे रही है। हालाँकि, नए प्रीमियम प्लान में ग्राहकों को बड़े पैमाने पर Live YV Channles के एक्सेस के साथ साथ 25 Premium OTT Platforms का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें आपको SonyLIV, ZEE5 और OTT Play जैसे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल रहा है। इस नए कदम के साथ ऐसा लग रहा है कि BSNL की ओर से DTH को किल करने की तैयारी कर ली गई है। आइये अब इस नए प्लान के बारे में डिटेल्स को देखते हैं।
SurveyBSNL के BiTV Premium Plan की डिटेल्स
BSNL ने इस प्लान की घोषणा अपने X Account के माध्यम से की है। इस BiTV Premium Plan की कीमत 151 रुपये महीना है, इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में दिन के लिए मात्र 5 रुपये के आसपास ही खर्च करने होते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को BSNL की और से 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स के साथ साथ 25 Premium OTT Platforms का एक्सेस मिल रहा है। हालाँकि, अभी के लिए इस प्लान में आपको अलग से क्या मिलता है, इसके बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। इस पोस्ट को और प्लान की डिटेल्स को यहाँ देखा जा सकता है।
Stream 450+ Live TV Channels & 25+ OTTs with BSNL BiTV Premium Pack – All-In-One Entertainment at ₹151!
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 28, 2025
Get it now: https://t.co/0lA2HY4IOJ#BSNL #BSNLIndia #DigitalIndia #BiTV #Entertainment pic.twitter.com/VQ6e946dWx
इस पोस्ट के अनुसार BSNL के ग्राहकों को OTT Apps का एक्सेस मिल रहा है, यह SonyLIV के साथ साथ ShemarooMe और SunNXT के साथ साथ Fancode और ETV Win हैं। इसके साथ साथ आपको इस प्लान में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान को एक बेहतरीन और सबसे दमदार एंटरटेनमेंट प्लान कहा जा सकता है।
कंपनी लेकर आई है दो सस्ते रिचार्ज प्लान
इसके अलावा कंपनी ने दो सस्ते प्लान्स को भी अलग से पेश किया है। अगर Telecomtalk की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाये तो कंपनी ने 30 दिन के लिए एक Entertainment Pack को भी पेश किया है जो मात्र 28 रुपये के प्राइस में मिलता है। इस प्लान में आपको 7 OTT Apps के साथ साथ अन्य 9 OTT Apps का बेनिफिट अलग से दिया जा रहा है।

इसके लावा एक अन्य प्लान की बात करें तो यह प्लान मात्र 29 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। इसमें आपको OTT बेनिफिट तो मिल रहे हैं लेकिन यह 28 रुपये के प्लान से कुछ अलग हैं। दोनों ही प्लान्स को आप रीजनल फोकस प्लान्स के तौर पर देख सकते हैं। दोनों ही प्लान्स में कुछ बेनिफिट मिलते जुलते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL ने सबको चौंकाया! एकदम सस्ते में दे रहा 3300 GB डेटा, साथ में पहला महीना सब फ्री
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile