Reliance Jio और Airtel के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, BSNL ने पेश कर दी eSIM, किन यूजर्स को फोन में चलाने का मिलेगा मौक़ा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बीते शुक्रवार को देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस को मनाते हुए तमिलनाडू में अपनी e-SIM सेवा को लॉन्च कर दिया है, हालाँकि, अभी के लिए कंपनी ने इस सेवा को एक सॉफ्ट लॉन्च के तौर पर ही उतारा है, इसका मतलब यह भी है कि आने वाले समय में इसे देश के अन्य भागों में भी लॉन्च कर दिया जायेगा। इस लॉन्च की घोषणा कंपनी ने X Post के माध्यम से की है। इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि e-SIM की इंस्टेंट Activation का लाभ लिया जा सकता है, इसके अलावा इसकी IOT कनेक्टिविटी का भी लाभ लिया जा सकता है। इस सेवा को बड़ी आसानी से स्मार्टफोन्स के साथ साथ वेयरेबल्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
SurveyBSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर A। Robert J Ravi ने कहा है कि, “हमें e-SIM की घोषणा करते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है, इस सेवा का सॉफ्ट लॉन्च तमिलनाडू में किया जा चुका है, इस सेवा के साथ ग्राहकों को सिक्योर और फ्यूचर रेडी कनेक्टिविटी मिलने वाली है।”
BSNL takes a giant leap!
— BSNL India (@BSNLCorporate) August 15, 2025
On 14th August 2025, CMD BSNL A. Robert J. Ravi announced the soft launch of E-SIM in Tamil Nadu, a PAN India Anti-Spam Network, BiTV Premium Packs, and the BSNL–MTNL Converged CMD Customer Grievance Monitoring Cell, the rollout of 4G services in Delhi… pic.twitter.com/DDYatiHZnN
क्या है eSIM?
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि eSIM एक नया कॉन्सेप्ट है जो फिजिकल सिम की जरूरत को ख़त्म कर सकता है। e-SIM के माध्यम से ग्राहकों को फ्लेक्सिबल, किफायती समाधान मिलता है। इसी कारण से लोग बड़े पैमाने पर एयरटेल और जियो के eSIM की ओर मुड़ रहे हैं। अब यह मौक़ा ग्राहकों को BSNL की ओर से भी मिलने वाला है। हालाँकि, अभी के लिए यह सेवा केवल तमिलनाडू के ग्राहकों के लिए ही है, आने वाले समय में इसे देशभर में शुरू किया जा सकता है।
BSNL की e-SIM कब से और किन ग्राहकों को मिलेगी?
BSNL ने तमिलनाडू में अपनी ई-सिम सेवा को पेश कर दिया है। हालाँकि, देशभर में इस सेवा को आने वाले समय में लॉन्च किया जाने वाला है। अभी के लिए आधिकारिक तौर पर कंपनी eSIM को देशभर में कब तक लॉन्च करने वाली है, इसकी आधिकारिक डिटेल्स नहीं दी हैं, इतना जरुर है कि जल्द ही ऐसा होने वाला है।
कहाँ से और कैसे मिलेगा BSNL का eSIM?
अगर आप BSNL के ग्राहक हैं और eSIM को खरीदना चाहते हैं तो आप BSNL के Customer Service Centers (CSC) को विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के ग्राहकों को इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि उनका डिवाइस eSIM को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए। इसके साथ साथ आपको एक वैलिड ID को साथ रखना भी जरुरी है, यह आपकी डिजिटल KYC के लिए जरुरी है। जब आप पूरी प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं तो आपको एक QR Code मिलने वाला है। इसका इस्तेमाल बीएसएनएल के ग्राहक अपनी eSIM Profile को डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

BSNL की eSIM के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो इतना ही आपके लिए काफी है। असल में, BSNL के नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए eSIM की सेवा दी जा रही है। आप एक eSIM और एक फिजिकल सिम भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। हालाँकि, उसके लिए आपके फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट होना चाहिए और यह फोन ई-सिम को भी सपोर्ट करना चाहिए।
अपने इस कदम के साथ, BSNL ने अन्य सभी टेलिकॉम कंपनियों जैसे Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea की राह पकड़ ली है। यह सभी कंपनी पहले से भी देश में eSIM सेवा दे रही हैं। अभी के लिए कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकरी नहीं दी है कि Physical SIM से eSIM पर जाने पर क्या कोई अतिरिक्त चार्ज लिया जाने वाला है या नहीं।
यह भी पढ़ें: NPCI ने लिया बड़ा फैसला, साइबर ठगों की कमर तोड़ देगा ये बदलाव, जानिए आपको कैसे मिलेगी राहत
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile