सबसे धांसू है बीएसएनएल का 72 दिन वाला प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ ये वाला बेनिफिट अनलिमिटेड!

HIGHLIGHTS

बीएसएनएल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहद किफायती प्लान उपलब्ध कराती है.

कंपनी का 72 दिन वाला प्लान लंबे समय तक वैलिडिटी और बेहतर बेनिफिट्स के साथ आता है.

यह प्लान पूरे भारत में सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है.

सबसे धांसू है बीएसएनएल का 72 दिन वाला प्लान, 2GB डेली डेटा के साथ ये वाला बेनिफिट अनलिमिटेड!

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है, जो अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बेहद किफायती प्लान उपलब्ध कराती है. कंपनी का 485 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लंबे समय तक वैलिडिटी और बेहतर बेनिफिट्स के साथ आता है. अगर आप सस्ते दाम में अच्छा और लंबे समय तक चलने वाला प्लान चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक वैल्यू फॉर मनी ऑफर साबित हो सकता है. यह प्लान पूरे भारत में सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है. यूजर्स इसे BSNL सेल्फ-केयर ऐप या थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

BSNL का ₹485 प्रीपेड प्लान

BSNL के 485 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को रोज़ाना 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इस प्लान की वैलिडिटी 72 दिन है. फिलहाल मार्केट में यह एक बेहद सस्ता 2GB डेली डेटा प्लान है. खासकर जब आप इसे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ऑफर्स से तुलना करेंगे, तो BSNL का यह ऑफर और भी आकर्षक लगेगा.

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली ये सस्पेंस-क्राइम थ्रिलर सीरीज देख सिहर जाएगी आत्मा, कहानी में ट्विस्ट ही ट्विस्ट, IMDb रेटिंग 8

हालांकि, नेटवर्क क्वालिटी की बात करें तो BSNL अभी भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले पीछे है. इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यूजर्स को जितना भुगतान करना पड़ रहा है, उतनी ही क्वालिटी मिल रही है. कंपनी अपने नेटवर्क सर्विस को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है और कुछ हद तक इसमें सफल भी हुई है, लेकिन अभी भी बहुत काम बाकी है और इसे बड़े स्तर पर लागू करने की जरूरत है.

‘Freedom Plan’ की डेडलाइन बढ़ी

इसी बीच, BSNL ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी है. कंपनी ने अपने ग्राहकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अपने ‘फ्रीडम प्लान’ ऑफर की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा दी है. अब यह ऑफर 15 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा. यह ऑफर 1 अगस्त को लॉन्च किया गया था. इसमें नए ग्राहकों को सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक मुफ्त 4G मोबाइल सर्विसेज दी जा रही हैं। शुरू में यह प्लान 31 अगस्त तक ही वैलिड था.

BSNL फ्रीडम प्लान के फायदे

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और एक फ्री सिम कार्ड मिलता है. ग्राहक इस प्लान का लाभ उठाने के लिए नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर वैलिड KYC डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कन्फर्म! 15 सिंतबर को भारत में आ रहे Oppo के तीन नए धुरंधर फोन, जानिए कैसे होंगे स्पेक्स, प्राइस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo