कन्फर्म! 15 सिंतबर को भारत में आ रहे Oppo के तीन नए धुरंधर फोन, जानिए कैसे होंगे स्पेक्स, प्राइस
Oppo ने पुष्टि कर दी है कि वह भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स को 15 सितंबर को लॉन्च करने वाली है.
कंपनी ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें टैगलाइन “Durable Champion” दी गई है.
F31 सीरीज़ के सभी डिवाइस IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आ सकते हैं.
Oppo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह भारत में अपनी नई Oppo F31 series के स्मार्टफोन्स को 15 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें टैगलाइन “Durable Champion” दी गई है. टीज़र में दो डिवाइस दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक गोल्डन कलर में और दूसरा डार्क ब्लू कलर में है और उनमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. हालांकि, कंपनी द्वारा इस बार तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की उम्मीद है, जिनमें Oppo F31, F31 Pro और F31 Pro+ शामिल होंगे.
SurveyOppo F31 सीरीज़ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, Oppo F31 में 6.57-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर पर आधारित होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा हो सकता है। बैटरी के मामले में यह फोन दमदार होगा. इसमें 7,000mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
वहीं, Oppo F31 Pro में भी वही डिस्प्ले मिल सकता है, लेकिन इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 एनर्जी चिप इस्तेमाल होगा. कैमरा सेटअप बेस वेरिएंट जैसा ही रहने की उम्मीद है, हालांकि इसका सेल्फी कैमरा 16MP की जगह 32MP का होगा.
यह भी पढ़ें: एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं? जानिए नियम और चेक करने का तरीका, नज़र अंदाज़ करना पड़ सकता है भारी!
आखिर में Oppo F31 Pro+ की बात करें तो इसमें बड़ा 6.79-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 256GB तक की स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है.
दमदार फीचर्स और डिजाइन
F31 सीरीज़ के सभी डिवाइस IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आ सकते हैं. इसका मतलब यह है कि ये फोन 30 मिनट तक पानी में डूबे रहने के साथ-साथ किसी भी दिशा से आने वाले कोल्ड/वॉटर जेट्स को भी झेल पाएंगे. ओप्पो का एक और बड़ा सेलिंग पॉइंट होगा इसका “360-डिग्री आर्मर बॉडी” और “अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन”.
संभावित कीमत
फिलहाल कीमत को लेकर कोई लीक सामने नहीं आया है. लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो Oppo F31 की कीमत 20,000-25,000 रुपए के बीच हो सकती है. F31 Pro को 25,000-30,000 रुपए के प्राइस ब्रैकेट में रखा जा सकता है, जबकि F31 Pro+ की कीमत लगभग 30,000-35,000 रुपए के आसपास हो सकती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile