Airtel के 1.5GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानिए कीमत और फायदे
भारती एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज विकल्प उपलब्ध कराता है. इनमें सबसे पॉपुलर 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स हैं. पहले इस कैटेगरी में ज्यादा विकल्प मिलते थे, लेकिन अब कंपनी ने कुछ प्लान्स को बंद कर दिया है और अब केवल पांच ही प्लान्स उपलब्ध हैं. इनमें से ज्यादातर मीडियम-टर्म वैलिडिटी वाले हैं. कंपनी चाहती है कि यूज़र 1.5GB डेली डेटा पैक के लिए थोड़ा ज्यादा खर्च करें और इसी वजह से नए प्राइसिंग स्ट्रक्चर में बदलाव किए गए हैं.
Surveyसाल 2025 में एयरटेल के पास पांच 1.5GB डेली डेटा प्लान्स हैं, जो 579 रुपए, 619 रुपए, 799 रुपए, 859 रुपए और 929 रुपए में आते हैं. ये सभी प्लान्स देशभर के एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. आइए इनकी वैलिडिटी और बेनिफिट्स जानते हैं.
Airtel का 579 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन है. साथ ही इस पैक में Perplexity Pro AI का एक्सेस अतिरिक्त लाभ के तौर पर दिया जाता है.
Airtel का 619 रुपये वाला प्लान
619 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. खास बात यह है कि इसमें Perplexity Pro AI एक साल के लिए फ्री मिलता है. इसकी सर्विस वैलिडिटी 60 दिन है.
Airtel का 799 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में रोज़ाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. साथ ही ग्राहकों को Perplexity Pro AI एक साल के लिए एक्सेस मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 77 दिन है.
Airtel का 859 रुपये वाला प्लान
859 रुपये के पैक में 1.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन शामिल हैं. इसमें एक साल के लिए Perplexity Pro AI और RewardsMini सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन है.
Airtel का 929 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है. इसमें रोज़ाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का लाभ मिलता है. इसके साथ Perplexity Pro AI भी ग्राहकों को फ्री दिया जा रहा है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile