Airtel का 60 दिनों तक चलने वाला इकलौता प्लान: बेनेफिट्स देखते ही फौरन खरीद लेंगे
इस कंपनी के पास ऐसा केवल एक प्रीपेड प्लांस है जो 60 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है।
जिस प्लान की हम यहां बात कर रहे हैं उसकी कीमत 619 रुपए है।
इस प्लान के साथ मिलने वाला अतिरिक्त मनोरंजन लाभ Airtel Xstream Play है।
Airtel बाजार हिस्सेदारी के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है। इस कंपनी के पास ऐसा केवल एक प्रीपेड प्लांस है जो 60 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। अफसोस की बात यह है कि इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस नहीं मिलता। इसलिए अगर आप एयरटेल का 60 दिनों वाला रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं, तो आपको 5G के बिना ही गुजारा करना होगा।
जिस प्लान की हम यहां बात कर रहे हैं उसकी कीमत 619 रुपए है। यह कोई नया प्लान नहीं है। यह तब से उपलब्ध है जब से एयरटेल ने टैरिफ बढ़ाएं हैं। भले ही इस प्लान में अनलिमिटेड 5G का बेनेफिट न मिलता हो, लेकिन इसमें मनोरंजन लाभ जरूर शामिल हैं। आइए इस प्लान की डिटेल्स देखते हैं और यह समझते हैं कि हमें इसके साथ क्या मिल रहा है।
Airtel का 60 दिन वाला प्लान
भारती एयरटेल का 619 रुपए वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 1.5GB डेली डेटा का बेनेफिट ऑफर करता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 60 दिन है। इस प्लान के साथ मिलने वाला अतिरिक्त मनोरंजन लाभ Airtel Xstream Play है। यह एयरटेल का एक OTT प्लेटफॉर्म है जो कई OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे SonyLIV और अन्य का कॉन्टेन्ट एक ही जगह पर दिखाता है। इसके तहत एक्सट्रीम प्ले एक्सेस वाले यूजर्स एक सिंगल लॉगिन के जरिए अपने सभी पसंदीदा टीवी शोज़ और फिल्में देख सकते हैं।
इसमें अन्य एयरटेल थैंक्स बेनेफिट्स भी हैं जैसे कि अपोलो 24|7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स। यह प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है इसलिए इसमें केवल 4G डेटा मिलता है। Airtel और Jio ने अपने प्लांस को कुछ इस तरह बनाया है कि केवल 2GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लांस ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करेंगे।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान
अगर आप एयरटेल का कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो लगभग इतनी ही वैलीडिटी के साथ आता हो लेकिन अनलिमिटेड 5G भी ऑफर करता हो, तो आप 649 रुपए वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। इसकी कीमत 619 रुपए वाले प्लान से बस 30 रुपए ज्यादा है लेकिन यह 56 दिनों की सर्विस वैलीडिटी और अनलिमिटेड 5G के साथ आता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile