Airtel ने पेश किया नया ऑफर, कीमत Rs 244, हर दिन मिल रहा है 1GB डाटा
इसके तहत 70 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है.
Jio ने जब से बाजार में अपनी 4G सेवा पेश की है तभी से अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी मुश्किल पैदा हो गई है. Airtel के लिए भी यह काफी मुश्किल समय है. लेकिन अब Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. इस ऑफर की कीमत Rs. 244 रखी गई है.
Surveyअगर Airtel के इस Rs 244 की कीमत वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसके तहत यूजर को हर दिन 1GB 4G डाटा मिल रहा है. इसके तहत 70 दिनों की वैलिडिटी भी मिल रही है. हालाँकि इसके तहत सिर्फ Airtel नेटवर्क पर ही अनलिमिटेड कॉल्स मिल रही हैं.
हालाँकि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर के लिए ही उपलब्ध है. इस ऑफर को पाने के लिए 4G सिम और 4G हैंडसेट होना जरुरी है. हालाँकि इस कीमत में Jio का कोई भी ऑफर उपलब्ध नहीं है.
नोट: हमने इस ऑफर को भी एक ओल्ड Airtel नंबर पर पाने की कोशिश की लेकिन, हमारे नंबर पर यह ऑफर नहीं मिला है. तो उम्मीद है यह ऑफर कुछ चुने हुए नंबर्स पर ही मिल रहा है. आप खुद Airtel ऐप या साइट पर जाकर अपने 4G सिम पर इस ऑफर को पाने की कोशिश करें.