28 दिनों की वैलिडिट, अनलिमिटेड कॉलिंग और इतने डाटा के साथ आने वाला ये है एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान
Jio भी Rs 149 की कीमत वाले प्लान के तहत 28 दिनों के वैलिडिटी और 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है.
Airtel ने कल ही बाजार में जियो को टक्कर देने के लिए कुछ नया प्लान्स बाजार में पेश किये हैं. ये सारे प्लान्स प्रीपेड यूजर के लिए पेश किये गए हैं. Airtel के ज्यादातर प्लान्स Jio के प्लान्स के जैसे ही हैं. इनकी कीमतों से लेकर इनके तहत मिलने वाला डाटा भी जियो के प्लान्स से ही काफी मेल खाते हैं.
Surveyअब हम यहां आपको Airtel के Rs 149 की कीमत वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं. अनलिमिटेड Airtel टू Airtel कॉलिंग के साथ आने वाला ये प्लान कंपनी का 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है. इसके तहत 28 दिनों के लिए 2GB 4G डाटा भी मिल रहा है.
इसके साथ ही कंपनी ने अपने 4G सिम पर अपग्रेड होने वाले यूजर के लिए Rs 5 की कीमत का प्लान भी पेश किया है. अगर बात करें इस ऑफर के तहत मिलने वाले लाभों की तो, इसके तहत यूजर को 4GB डाटा ही मिल रहा है. इस ऑफर की वैलिडिटी 7 दिनों की है. हालाँकि यह प्लान कई शर्तों के साथ आता है. दरअसल यह प्लान सिर्फ उन्हीं यूजर को मिलेगा जो 4G सिम पर अपग्रेड करेंगे. साथ ही यह प्लान सिर्फ एक बार ही रिचार्ज किया जा सकता है. साथ ही यह भी हो सकता है कि यह प्लान सभी Airtel नंबर्स पर उपलब्ध नहीं होगा.
वैसे बता दें कि, पिछले काफी समय से टेलीकॉम बाजार में काफी हलचल मची हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण Jio की बाजार में एंट्री है. हालाँकि अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी Jio को टक्कर देने में लगी हुई है.